अभी Youtube चैनल बनाया है तो ये पांच बाते ध्यान में रखिये।
क्या आप जानते है यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉम है की जिससे आप ऑनलाइन महीनेके लाखो रूपए कमा सकते है,और आप अपने कला विज्ञानं दिखा सकते है और आप लोगो को सीखा सकते है यूट्यूब से आप पूरी दुनिया तक पहुंच सकते है में Youtube में पिछले ३ years से काम कर रहा हु मेरे कुछ जरुरी टिप्स आपको इस पोस्ट में दिखाई देगी अगर अपने अभी नया चैनल ओपन किया है तो कुछ बातें जानना बहुत जरुरी है।
क्या आप जानते है youtube का चैनल कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए जानने के लिए यह क्लिक करे।
१. कॉपीराइट स्ट्राइक से बचे
फ्रेंड्स जब आप यूट्यूब पर वीडियोस बनाते है तो किसी का भी वीडियोस कॉपी ना करे वीडियोस के साथ साउंड बिलकुल भी ना करे आप बॉलीवुड का SONG थोड़ा वीडियोस में लगाना चाहते हो तो यूट्यूब की यूट्यूब की NO कॉपीराइट म्यूजिक यूट्यूब से भी डाउनलोड कर सकते है या यूट्यूब App में अपलोड करने के टाइम आ जाएंगे वह से SONG सेलेक्ट कर सकते है। या उस song का आप license ले सकते है पर जब आपका वीडियो rank करेगा तब song दूसरे चैनल होने के कारन उस वीडियो की इनकम SONG के मालिक को मिल जाता है तो इससे अच्छा है आप खुद का आवाज डालके अच्छे से बिना किसी परिशनिके वीडियोस बना सकते है।
 |
copyright strike.jpg |
२.चैनल का नाम
जब आप यूट्यूब चैनल बनाते है तो चैनल का नाम सबसे ज्यादा इम्पोटेंट होता है चैनल की अलग अलग कैटगरी होते है आपका चैनल जिस कैटगरी है उसी कैटगरी के related चॅनेल नाम होना चाइये जिससे आपके चैनल की कैटगरी तुरत सब्सक्राइब जान सखेंगे चैनल का नाम ज्यादा से ज्यादा २ अक्षरी होना चैंनल का नाम बिलकुल सीधा होना चाइये
Example: चैनल नाम related tech ये है,तो उस चैनल नाम ralated tach ऐसे लिखेंगे तो नाम चैनल नाम सर्च में गलत बताएगा इसके कारन चैनल सर्च में आने की सम्बावना काफी कम हो जाती है।

|
channel name.!!
३.आप की रूचि(पसंत)
आप की रूचि आपको यूट्यूब पे अंत तक बनाये रखेंगी सिर्फ हमेशा पहले से अच्छा करने का सोचें और करें जब आप यूट्यूब में नए हो तो जान लीजिये की यूट्यूब पर आने के बाद subscriber बढ़ने में काफी टाइम लगता है इसलिए आप अपने वीडियोस को ज्यादा से ज्यादा अच्छा बनाये आपके पसंद पहले जान लीजिये क्युकी आप जब तक पसंद पे पीएचडी नहीं करेंगे तब तक आप यूट्यूब में सफल नहीं हो पाएंगे।
४.लोगो की मदत उदेश्य
आपका चैनल Education पर आधारित है तो काफी अच्छी बात है क्युकी इस youtube channel पे आप लोगो की फ्री में मदत क़र सकते है आपको यूट्यूब पर पहले पैसे कमाने के दृषिकोन से ए है तो यूट्यूब को छोड़ दीजिये क्युकी आपको सिर्फ यूट्यूब में ज्यादा से ज्यादा आप को लोगोंकी मदत करनी है।आप अच्छी सोच साथ यूट्यूब स्टार्ट करें
आप जितनी ज्यादा मदत करेंगे उतनी सब्सक्राइबर आप कमा सखेंगे और आपके चैनल को एक value प्राप्त करेंगे।
५. स्पेम से बचिए
फ्रेंड जब हम पहलीबार यूट्यूब चैनल पर आ जाते है तो तो हम डे Day by Day वीडियोस अपलोड करते है कई बार वीडियोस अपलोड करते है भी हमें ज्यादा view नहीं आते तब हम कुछ वीडियोस पे view subscriber आ जाये इसलिए स्पैम करते हैं स्पैम मतलब youtube community guidelines खिलाब जाना
स्पैम के कुछ उदाहरण…
- दुसरो के वीडियोस के निचे लिंक प्रॉमोशन कमेंट नहीं कर सकते।
- दुसरो के वीडियोस कॉपी करना
- दुसरो के एक ही वीडियो के निचे अपना चैनल नाम ऐड करना बार बार कमेंट करना
और भी कई सारे प्रकार है स्पैम के सिर्फ सही उदेश्य के साथ यूट्यूब पर काम करना चाहिए।
फ्रेंड्स और भी कुछ और भी जानकारी या कोई भी प्रॉब्लम हो तो इस पोस्ट के निचे कमेंट करे थैंक्स।
|