Top 5 Earning Ways to Earn extra money Online. | Earn Money Online From home. |ऑनलाइन पैसे कमाने के 5 कमाई के तरीके
आज हम आपको ऑनलाइन (Online) पैसे कमानेके नए तरीखे बताने जा रहे हैं। मुख्य रूप से 3 तरीके हैं जिनसे आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं ऑनलाइन पैसे इन 3 बिन्दु ओं पर निर्भर करते हैं।
अभी जानते है कोनसे वह ऑनलाइन (online) पैसे कमाने के तरीखे है जिससे हम ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।
1) ऑनलाइन सर्वेक्षण (Online Surveys Jobs)
ऑनलाइन सर्वेक्षण इंटरनेट के माध्यम से कमाई (Income) करने का एक अच्छा तरीका है। इंटरनेट पर आपको ऐसी कंपनी मिल जाएगी जो इस तरह का काम ऑफर करती है।
ऑनलाइन सर्वे में आपको प्रोडक्ट या सर्विस का रिव्यू लिखना होता है या फिर सर्वे फॉर्म भरना होता है। जिसका इस्तेमाल कंपनी अपने प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा बेचने के लिए करती है।इसका इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक अच्छी इंटरनेट सुविधा वाला कंप्यूटर या स्मार्ट फोन होना चाहिए।
2) लेख लिखें (Write Article)
लेखन कई प्रकार का होता है जैसे की 1)ब्लॉग लेखन (Blogwriting) 2)कॉपी राइटिंग (Copywriting) 3)स्क्रिप्ट राइटिंग (Scriptwriting) आदि।
इन सभी राइटिंग (writing) स्किल्स (Skill) की डिमांड बहुत ज्यादा है, अगर ब्लॉग राइटिंग (Blog writing) की बात करें तो 1 रुपये शब्द के हिसाब से लिए जाते हैं। अगर आप 1000 शब्दों का ब्लॉग लिखते हैं तो आप आसानी से 1000 रुपये ($14.45) काम कर सकते हैं। जितना आपका अनुभव (experience) और आपकी डिमांड और चार्जेस भी उतनी ही बढ़ेगी। यहाँ पर भी काम करने के लिए आपके पास एक अच्छी इंटरनेट ( internet) सुविधा वाला कंप्यूटर या स्मार्टफोन (smartphone) होना चाहिए।
३)वीडियो बनाना (Making Videos)
यहाँ पर भी काम करने के लिए आपके पास एक अच्छी इंटरनेट सुविधा वाला कंप्यूटर और अच्छे कैमरा वाला स्मार्टफोन होना चाहिए।
४) फ्रीलांसिंग (Freelancing)
आप अपने कौशल के अनुसार अपनी प्रोफाइल बनाकर ऑनलाइन ऑर्डर ले सकते हैं। कौशल (skill) की बात करें तो, यह कुछ भी हो सकता है जिसे आप जानते हैं और एक सेवा के रूप में पेश कर सकते हैं, जैसे लेखन(writing),डिजाइनिंग,(designing), संपादन(editing) आदि।
यहां भी आपको कंप्यूटर और इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत पड़ेगी, अगर आपके काम को करने के लिए किसी अतिरिक्त सॉफ्टवेयर (software) की जरूरत है तो वह भी आपके पास होना चाहिए।
5) एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)
This Post Has One Comment