1. Sponsored Earn Money:
यह सबसे अच्छा और सबसे आसान तरीका है परंतु इतना भी आसान नही इससे पहले Instagram influencers बनना होगा नाम सुनने में तो काफी ज्यादा अच्छा लगता है परंतु उतना ही ज्यादा मुश्किल है इसे जानना कि आखिर यह क्या है एक अच्छा influencers इंस्टाग्राम पर प्रॉपर तरीके से काम करके अच्छे Valuable content अपनी Audience के साथ शेयर करता है की वजह से लोग उन पर भरोसा करते हैं। लोगों को पहले से ही जानते है आप एक प्रोफेशनल व्यक्ति हो हर विषय पर respect करती है। अब थोड़ा Sponsor की बात कर लेते हैं जब इन influencer के साथ audience अच्छे से कनेक्ट हो जाती है और उनका brand के साथ कनेक्ट होता है जिससे brand अपना post sponsor करते है।
अगर आप फोन सेल्स फोर्स से अच्छे पैसे कमाना चाहते हैं इंस्टाग्राम पर तो आपके पास एक अच्छी फॉलोअर्स की जरूरत पड़ेगी कई व्यक्ति जिनके लाखों-करोड़ों followers है क्या आपने कभी सोचा है कि वह कितने कमाते होगे चलिए मैं ही बता देता हूं तो कुछ रिसर्च के अनुसार (thousands of dollars) हजार डॉलर से भी ज्यादा कमाते हैं।
आपके मन में और एक सवाल होगा की की एक साधारण influencer के इंस्टाग्राम पर कितने followers होने चाइये? तो यहां पर 10000 या 20000 फॉलोअर्स brand के लिए जरूरी होते है।
अगर आपके audience आप की सुनती है और आपकी हर पोस्ट पर लाइक कमेंट और शेयर भी करती है तू यह सब ब्रांड sponced के लिए जरूरी है इसी कारण से आपको brand के sponsor post मिलते हैं।
2) Affiliate Link Earn Money:
अगर से ईइस्टाग्राम आप पैसे कमाना चाहते हैं तो आप भी लेट link प्रमोट करके आप पैसे कमा सकते हैं पर इसके लिए आपको एक अच्छा एपलेट प्रोग्राम जॉइंट करना होगा जिसमें आपको ज्यादा कमीशन मिले।
अभी के समय में ऐसे बहुत ज्यादा Affiliate program है जिससे आप products के से high returns कमा सकते हैं मतलब अच्छा कमीशन आपको मिल सकता है।
यहाँ पर आपके सामने कुछ उदाहरण पेश करता हु जैसे कि click bank, amazon Affiliate, jvzoo, Awin तो यह कई सारी वेबसाइट है जिस पर आप Affiliate link बनाकर इंस्टाग्राम पर प्रमोद करके पैसे कमा सकते हो यहाँ पर Amazon Affiliate एक अच्छा प्रोग्राम है जहा पर बस Account को open करना है और हर product की link को generate करना है। हर प्रोडक्ट पर यह पर 2% से लेकर 15% तक आपको return मिलते है, मतलब आपको product को sell करवाना है और आपको हर sell पर आपको commission मिलता है। इंस्टाग्राम एक अच्छा platform है जहा पर आप affilite link से पैसे कमा सकते है।
3) Brand Ambassador Earn Money:
Brand Ambassador बन कर आप Instagram से पैसे कमा सकते हो जिसमें आपको इंस्टाग्राम पर अलग-अलग पोस्ट अलग-अलग इंफॉर्मेशन दी जाती है जहां पर हर रोज आपको उसी ब्रांड्स के बारे मे audience में बात करनी पड़ती है। आपको नए नए Sponsored post मिलते है। हर बार आपको एक ही brand के product की अच्छी बातें करनी पड़ती है। आपको अपनी audience को नज़र में interesting करना पड़ता है जिससे brand आपको अलग अलग product मुफ्त में देते है या पैसे देते है। आप ओर brand के बीच एक करार होता है कुछ दिन या साल का आपने कई बार देखा होगा कि कई influencer को ब्रांड मुफ्त में प्रोडक्ट भेजते हैं और उनको प्रमोट करने के लिए बोला जाता है यहां पर और एक बात जरूरी है अगर आप अलग-अलग भैंस को हर बार और यश के सामने प्रस्तुत करते हैं या अच्छी बातें दिखाते हैं तो इससे ऑडियंस का ट्रस्ट कम होता है जिससे ऑडियंस और आपका कनेक्शन कम हो जाता है तो इसी वजह से आपको एक ही ब्रांड को प्रमोट करना जरूरी होता है।
अगर आप अपनी इंस्टाग्राम पर टेक्नोलॉजी के संबंधित पोस्ट अपलोड करते है तो आपकी ऑडियंस को टेक्नोलॉजी के रिलेटेड ही प्रोडक्ट देखेंगे तो इससे ऑडियंस और आपका कनेक्शन अच्छा ही रहेगा अगर आप टेक्नोलॉजी के बारे में बता रहे हैं और फिटनेस के बारे में एक अपने प्रोडक्ट प्रमोट किया तो ऐसी स्थिति में आपके ऑडियंस आप पर भरोसा नहीं करेगी और उनको यह act बिल्कुल पसंद नहीं आएगा।
अगर यहां पर आप ब्रांड ambassador बनना चाहते तो आपको एक ही niche पर Focus करना होगा ब्रांड choose करना होगा और उस ब्रांड की आपको ब्रांडिंग करनी होगी मतलब उस ब्रेन को आप को प्रमोट आप कर सकते हैं।
अभी के समय में इंस्टाग्राम बिजनेस को सबसे ज्यादा प्रमोट करता है वह अलग अलग से ऑक्शन आपको provide करके देता है जैसे कि Call to Action, email अब इस क्षेत्र में आपके पास कोई भी फैन फॉलोइंग नहीं होगी तो भी कोई बात नहीं यहां पर जीरो से आप सब स्टार्ट कर सकते हो और उन्हें अपनी डिजिटल प्रोडक्ट पर काम कर सकते हो पर इसके लिए एक आपको अच्छी सी वेबसाइट चाहिए नहीं तो आपको post बना सकते हो अगर यहां पर भी आप कुछ और जानकारी चाहिए तो जरुर हमें कमेंट करिए।
Solve Queries:
- Instagram se paise kaise kamaye ja sakte hain?
- Instagram se paise kaise milte hain?
- Instagram post se paise kaise kamaye
- How to earn money Instagram in Hindi
- How to make money with followers on Instagram