आज हम आगे देखेंगे की अब घर बैठे बिना किसी भी ई सेवा केंद्र में जाए बिना ऑनलाइन E shram Card Apply कर सकते हैं एक आसान से Follow करके आपकी E shram Card को कुछ मिनट में ही बना सकते हो अगर आप इस E shram Card के बारे में नहीं जानते हैं तो यह एक केंद्र सरकार के एक योजना का ही भाग है जहां पर केंद्र सरकार श्रमिक कामगार मजदूर व्यवसायिक इन सभी के डेटाबेस को कलेक्ट कर रहा है क्योंकि नए नए योजना को का लाभ सही श्रम कार्ड धारक को दिया जा सके अभी के समय E shram Card कामगार, मजदूरी, व्यवसाय के आइडेंटी के लिए किया जा सकता है चलिए तो E-shram Card kaise banaye आगे देखेंगे।
आप अपने मोबाइल से या डेस्कटॉप पर E shram Card को बना सकते हो तो चलिए यहां पर मोबाइल में Desktop Mode ऑन करके आपको google में सर्च करने है E shram gov, अब जैसे सर्च करेंगे,
सर्च करने के बाद यहां पर E Shram: Home पर आपको क्लिक करना है।
आगे आपके सामने कुछ ऐसा इंटरप्रेस आएगा अभी आपको आगे Register On E-shram पर आपको क्लिक करना है।
अब क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा इंटर प्रेस आएगा अब इंफॉर्मेशन Requirement आएंगे जहां पर इ श्रम कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए इन सभी चीजों की जरूरत है नीचे आप सब देख सकते हो आधार कार्ड आपके पास होना चाहिए आधार कार्ड है तो आधार कार्ड पर नंबर लिंक होना चाहिए अब आपको बैंक का पासबुक आपके पास रखना है यहां पर कुछ इ श्रम कार्ड Age Requirement क्या है। 16-59 Year के अंदर आपकी Age होनी चाहिए।
स्क्रीन को थोड़ा नीचे ले और नीचे आपको Self Registration करना है।
अब आपको पहले आधार पे जो नंबर लिंक है वही mobile number डालना है। आगे captcha डालना है, और Send OTP पर क्लिक करना है।
अब आगे OTP डालना है और सभी पर क्लिक करना है।
अब आगे आपके सामने कुछ interface आएगा तो यहां पर सबसे पहले आधार कार्ड नंबर डालना है, उसके बाद OTP पर tic करना है उसके बाद captcha भरना है।
वहा पर क्लिक करते ही आपको एक pdf मिल जाएगी जहां पर सब terms & conditions लिखी हुई है सब ध्यान से पढ़ें और उसके बाद,
अब आगेे आधार कार्ड की सब जानकारी आपको दिखाई जाएगी तो अभी नीचे आना हैै, ओर continue to other details पर आपको क्लीक करना है।
सब भरने के बाद आपको save & continue पर क्लिक करना है।
अब आगे आपको शैक्षणिक जानकारी देनी है Educational Qualification में आप कहाँ तक पढ़े है, ओर Education Certificate पर क्लिक करके पर आप अपना प्रमाणपत्र भी जोड़ सकते है।