एसबीआई में सेविंग अकाउंट कैसे खोलें बिना बैंक जाए (How to Open Savings Account in SBI Online): बड़ी आसानी से घर पर बैठकर एसबीआई का अकाउंट ओपन कर सकते हैं अब यह कैसे करें डॉक्यूमेंट क्या आपको लगेगी केवाईसी कैसे करें और एसबीआई का ऑनलाइन तरीके से अकाउंट कैसे खोलें आगे हम जानेंगे।
- डॉक्यूमेंट आपको क्या-क्या लगेंगे:
- आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए।
- आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए।
- आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए।
- आपके पास साधारण एस एम एस पैक होना चाहिए।
- आप भारत के रहिवासी होनी चाहिए।
अब बात कर लेते हैं आपको ऑनलाइन अकाउंट कैसे ओपन करना है तो सबसे पहले प्ले स्टोर में जाएं और वहां पर सर्च करें Yono Sbi जैसी इतना आप सर्च करेंगे आपके सामने Yono SBI App आ जाएगा तो उसे आप को इंस्टॉल करना है।
अब आपको एसबीआई ऐप ओपन करना है ओर Please Select to Proceed पर दो options आएंगे उसमे से new to SBI के options पर क्लिक करना है।
अब आगे New To SBI में Open Saving Account पर क्लिक करना है।
अब आगे Without Branch visit पर आपको क्लिक करना है।
अब आगे Insta plus Savings Account पर क्लिक करना है।
अब Insta plus Savings Account पर क्लिक करने के बाद Start a New Application पर क्लिक करना है।
अब आगे Video KYC Product Information आपके सामने दिखाई देंगे जहां पर कुछ पॉइंट्स आपके सामने दिखाई देंगे जिसमें से पहले पॉइंट में लिखा है यहां पर फुल केवाईसी अकाउंट ओपन होगा वीडियो कॉल की मदद से,दूसरे पॉइंट में यहां पर लिखा है कि पेपर लेस अकाउंट ओपनिंग है मतलब ऑनलाइन अकाउंट ओपनिंग है थर्ड पॉइंट में लिखा है आपको ब्रांच में जाने कि यहां पर जरूरत नहीं है ओर चौथे पॉइंट में Pernazatized Rupuy card के बारे में बताया है। अब आगे आपको Next पर क्लिक करना है।
अब अकाउंट ओपनिंग की प्रोसेस में आपको मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस जो आपके मोबाइल में अभी है वह यहां पर डालना है और Submit पर क्लिक करना है।
अब आपके OTP Verification होगा आपके मोबाइल के ऊपर और Email Address पर OTP जाएगा,उसको आपको आगे डाल देना है ओर submit पर क्लिक करना है।
अब आगे आपको एप्लीकेशन पासवर्ड सेट करना है अब आगे Security question select करना है, ओर उसी Question का answer देना है अब यही आंसर आपके एप्लीकेशन पासवर्ड भूल गए तो को Forget कर सकेगा तो अभी आपको next पर क्लिक करना है।
अब आगे कुछ आपके सामने इंफॉर्मेशन आ जाएगी जहां पर साफ-साफ बताएं 15 दिनों के अंदर यह सभी एप्लीकेशन प्रोसेस आपको complete करनी है नहीं तो आपका डाटा lost हो जाएगा अभी आपको ok पर क्लिक करना है।
आगे FATCA/ CRS Declaration की जानकारी आ जायेगी अभी आपको डब्बे में टिक करना है और next पर क्लिक करना है।
अब आगे कुछ terms & Conditions आएंगी तो i agree पर टिक करना है और next पर क्लिक करना है।
अब आगे आधार कार्ड नंबर Details आपको भरनी है अगर आधार कार्ड नहीं है तो भी आधार कार्ड VID नंबर का यूज कर सकते हैं ।
अब आगे क्या आधार कार्ड के ऊपर का नंबर यहां पर आपको डालना है और Get OTP पर क्लिक करना है ।
अब आगे आधार कार्ड के नंबर पर OTP आएगा वह यहां पर आपको डाल देना करना है ओर submit पर करना है।
अब आगे आपको कुछ पर्सनल डिटेल्स आ जाएंगी सभी चेक करना है और Next पर क्लिक करना है।
अब आगे personal details में pan कार्ड का नंबर भरना है ओर next पर क्लिक करना है।
अब आगे की पेज पर आपका आधार कार्ड पर जो फोटो है वह दिखाई देगा अब आगे आप को next पर क्लिक करना है।
अब आगे Addtional details आपको पूछी जाएगी तो आपको Educatinal Quification आपको सेलेक्ट करनी है।
आगे Addtional details की ओर जानकारी आपको दिखाई देंगे जहां पर आपको सबसे पहले आपकी शहर (city of birth )का नाम डालना है जहां पर आपका जन्म हुआ था और
थोड़ा नीचे स्क्रीन को ऊपर scoll करेंगे तो वहां पर आपको अपने Father का नाम डालना है ओर नीचे mother का नाम डालना है ओर next पर क्लिक करना है।
अब आगे annual income डालना है मलतब वार्षिक आय डालनी है। और आगे तो आप क्या करते है जैसे कि service में है bisniess करते है या other कोई काम सेलेक्ट करे
अब आगे आपके nominee details देनी है जैसे कि भाई बहन या अपनी बीबी का पति की जानकारी आप दे सकते हैं जाते उनकी जन्मदिन (birth date) भी आपको डालना है।
अब आगे home branch आपको location देनी है आसपास के बैंक की मलतब सेलेक्ट है।
अब आगे कुछ terms & condition जायेंगे अभी सब पढ़ सकते हो,
पढ़ने के बाद आपको आगे i agree पर टिक करना है।
आगे आपके मोबाइल पर OTP आ जायेगा उस OTP को यह डाल देना है, नहीं आया है तो Resend OTP पर क्लिक है।
.
अब आगे आपको debit cards details नाम डाल देना है।
अब आगे Token number को कही पे लिख के रखना है यह आपके video kyc identify के लिए है अभी Next पर क्लिक करना है।
अभी आगे video KYC process की सभी जानकारी दिखाई देंगी सब पड़ सकते है यह कुछ जानकारी चाइये तो जरूर हमे बताये अब आगे next पर क्लिक करना है।
आगे आपके सामने Welcome to Video KYC Process आ आएंगी अभी start journey पर क्लिक करना है।
आगे आपको Original PAN Card को Ready रखना है और i am ready पर क्लिक करना है।
अब आगे camera, microphone और location को allow permission पर क्लिक करें और कुछ minutes तक video kyc की जाएँगी और आपका SBI अकाउंट ओपन हो जाएगा।
अब यह पर आपको कोई प्रॉब्लम हो तो निसंकोच कमेंट करें धन्यवाद