credit:investoracademy.in |
शेयर मार्केट के लिए कौन सा ऐप अच्छा है:अगर आप स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहते हो या ट्रेडिंग करना चाहते हो तो आपको आगे कुछ Top Trading App की इनफार्मेशन देने वाला हो जो सबसे कम से कम चार्ज आपसे लेता रहेगा मतलब सबसे कम चार्ज वाले टॉप कुछ एप्लीकेशन की इंफॉर्मेशन आपको आगे पता चलेगी तो आर्टिकल को ध्यान से देखें तो चलिए जानते हैं कौन से इन्वेस्टिंग या ट्रेडिंग करने के बेस्ट एप्लीकेशन है।
credit:Zerodha.com |
- Zerodha: साल 2010 में स्थापित हुई जीरोधा स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट ट्रेडिंग में सबसे बेहतर एक लोकप्रिय कंपनी है अब जो पहले से ही स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट कर रहे हैं यूज कर रहे हैं तो उनको इस आपके बारे में जरूर पता होगा अब जो नहीं जानते उनके लिए थोड़ी सी इंफॉर्मेशन यहां पर मैं देना चाहूंगा इस कंपनी को इंडिया का नंबर वन ब्रोकरेज भी कहा जाता है क्योंकि इनके जो चार्जेस इन्वेस्टिंग ट्रेडिंग म्युचुअल फंड फ्यूचर एंड ऑप्शन यहां पर यह कंपनी सबसे कम चार्जेस आपसे लेती है और यही नहीं इनके एप्लीकेशन वेबसाइट पर आप जाएंगे और यहां पर ट्रेडिंग इन इन्वेस्टिंग डे ट्रेडिंग करेंगे तो समझने में काफी ज्यादा आसानी होगी क्योंकि इनकी ऐप की बनावट या वेबसाइट की जो बनावट है वह काफी ज्यादा बेहतर है बाकी के ऐप से अब बात कर लेते हैं इनकी ब्रोकरेज चार्ज की तो अगर ब्रोकर चार्ज की जानकारी आपको जाननी है तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें और वहां पर आपके सामने सभी जानकारी दिखाई देगी जहां पर आपको इंट्राडे डिलीवरी और फ्यूचर एंड ऑप्शन और करेंसी और Community का Calculations दिया है, जहां पर आपको आपके amount डालनी है तो सब जानकारी एंड सब चार्जेस की इंफॉर्मेशन वहां पर आपको दिखाई देगीऔर साथ में आप मार्जिन कैलकुलेशन पर क्लिक करके मार्जिन भी देख सकते हैं तो यह इससे जरूर आपको पता चलेगा कि इनके चाहते अभी के समय भी काफी कम है बाकी आपसे तो यह आप खुद Comments करके हमें में बता सकते हैं।
https://zerodha.com/brokerage-calculator/#tab-equities
https://zerodha.com/margin-calculator/SPAN/
- Upstox: स्टॉक एक बेहतरीन और लोकप्रिय ऐप है तो इनके डाउनलोड्स भी काफी ज्यादा है प्ले स्टोर में और साथ में इनकी रेटिंग भी काफी बढ़िया है जिससे यह ऐप लोगों में लोकप्रिय माना जाता है सच कहूं तो इस ऐप में लोगों के बीच एक ट्रस्ट बनाया है स्टॉक एक ऐसा ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जो ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग के साथ-साथ और कई सारे पैसे कमाने के मार्क ओपन करके देता है जैसे कि आप इस ऐप को रेफर कर के भी पैसे कमा सकते हैं Upstox अगर आप ट्रेडिंग करते हो यह इन्वेस्टिंग करते हो तो इस ऐप के ऊपर आपके ज्यादा से ज्यादा पैसे की बचत हो जाएगी और सुरक्षा मामले मेंयह अब सबसे ज्यादा बेहतर माना जाता है Upstoxके ग्राहक को के बारे में एक जानकारी आपको देना चाहूंगा एक्सचेंज के मामले में 5000 करोड़ रुपए इनका सिर्फ दिन का कारोबार है म और पूरे भारत में हजारों इनके ग्राहक है अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहते हो या ट्रेडिंग भी करना चाहते हो तो आप UPSTOX से बढ़िया आपको कोई भी ऐप नहीं मिलेगा अगर आपको एक्स्ट्रा के मार्जिन की जानकारी जाननी है तो नीचे लिंक पर क्लिक करके अपनी अमाउंट को डालकर मार्जिन और साथ में ब्रोकरेज भी चेक कर सकते हैं।
- Groww: अगर आप लंबी अवधि तक अपने पैसे को निवेश करके पैसे कमाना चाहते हैं तो ग्रुप आपके लिए सबसे बेस्ट ऐप है क्योंकि यह ऐप खास करके इन्वेस्टमेंट के लिए ही है जिसमें आप लंबी अवधि तक निवेश कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं अगर आप पहली बार इस ऐप में अकाउंट ओपन कर रहे हैं तो यहां पर आपको कोई भी चार्ज देना नहीं पड़ेगा क्योंकि अकाउंट ओपनिंग बिल्कुल फ्री है साथ में इन्वेस्टिंग के जो चार्जेस होते हैं वह ना के बराबर है तो यही बात इस ऐप को काफी लोकप्रिय बनाती है और एक खास बात है यह एक म्यूच्यूअल फंड इन्वेस्ट के लिए सबसे बढ़िया ऐप है मतलब एक कंपनी है साथ में और कई सारे इन्वेस्टमेंट स्कीम यहां पर आपको दिखाए जाते हैं और एक बात साथ में और कुछ यूएस स्टॉक डिजिटल गोल्ड और साथ में कॉर्पोरेट एफडी मैं भी यहां पर आप पैसे को इन्वेस्ट कर सकते हैं जो स्टॉक मार्केट में नए है तो इससे बेहतर कोई भी कंपनी नहीं मिलेगी ओरे खास बात यह इस कंपनी की जो ब्रोकर है वह कम से कम चार्जेस यहां पर लेते हैं और एक बात इनकी कस्टमर सर्विस बाकी के ऐप से काफी बेहतर है और साथ में इनका अलग सा यूट्यूब पर चैनल भी है जहां पर आपको रेगुलरली इन्वेस्टिंग ट्रेडिंग और साथ में और कई सारी जानकारी हिंदी भाषा में ही मिलती है तो यह कंपनी आपको अच्छी तरह से मार्गदर्शन करती है जिससे अभी के समय में इस कंपनी की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है अगर यहां पर इस ऐप में आपको अकाउंट ओपन करना है तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके अकाउंट ओपन कर सकते अकाउंट ओपन करने के दौरान आपको कोई भी प्रॉब्लम आती है तो हमें कमेंट कर सकते हैं।