जीमेल अकाउंट को कैसे रिकवर करें ? बिना मोबाइल नंबर और ईमेल के ? How to Recover Gmail Account without Phone Number and Email | Gmail account recovery kaise kare
दोस्तों, हम कई सारी चीजों के लिए जीमेल अकाउंट बनाते हैं। अपना जीमेल अकाउंट को हम कई सारी जगह पर इस्तेमाल करते हैं। जैसे बैंक, स्कूल, कॉलेज, ऑफिस वर्क, मोबाइल ऍप्लिकेशन्स और आदि। क्या हो अगर आपका जीमेल का पासवर्ड भूल जाए ? अगर आप भी आपने जीमेल आईडी का पासवर्ड रिकवर करना चाहते हैं, वह भी बिना फोन नंबर के, बिना दूसरे जीमेल के।
क्या आपका जीमेल ब्लॉक होगा ?
हेलो दोस्तों, हम कई बार अपने जीमेल का पासवर्ड भूल जाते हैं। लॉगइन करने के लिए कई सारे पासवर्ड एंटर करते हैं। क्या आपको पता है ? कि आप हर बार गलत पासवर्ड डालकर एक प्रॉब्लम को अपने तरफ बुलाते हैं। घबराइए मत कोई बड़ा प्रॉब्लम नहीं है। सिर्फ आपका जीमेल आईडी ब्लॉक हो सकता है। अगर आप अपना जीमेल आईडी सेफ रखना चाहते हैं। तो कृपया करके बार-बार गलत पासवर्ड का इस्तेमाल ना करें।
हर बार गलत पासवर्ड डालते हैं। तो गूगल को लगता है कि आपका जीमेल हैक हो रहा है। आप अगर सही पासवर्ड भी बाद में डालोगे। तो भी आप अपने अकाउंट को फिर से रिकवर नहीं कर पाओगे।
अपने जीमेल को कैसे रिकवर करें ?
जीमेल को रिकवर करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें।
- रिकवर करने वाले ईमेल आईडी को अपने मोबाइल में लॉगिन होना चाहिए।
- मेल सेंड करते समय, उसी जीमेल आईडी से सेंड करें। जिसे हम रिकवर करना चाहते हैं।
इसके लिए नीचे दिए हुए स्टेप को फॉलो करें।
Step 1 : अपने मोबाइल पर जीमेल (Gmail) एप्लीकेशन को ओपन कीजिए। लेफ्ट कॉर्नर पर 3 लाइंस(3 Lines ) वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
Step 2 : स्क्रोल कीजिए, हेल्प एंड फीडबैक ( Help & Feedback ) ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
Step 3 : सेंड फीडबैक ( Send Feedback ) ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
Step 4 : मेल पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे। यहां पर हमें एक मेल सेंड करना है। जैसे कि मैंने बताया यह ध्यान रखें। हम जिस जीमेल आईडी को रिकवर करना चाहते हैं, उसी ईमेल आईडी से हमें मेल सेंड करना है।
Step 5 : रेफरेंस के लिए, आप इस फॉर्मेट को यूज कर सकते हैं।
Dear Google,
I have forgotten my Gmail account password. And I am unable to login with my Gmail. I have no recovery phone number and also email ID. So please help me. How I can login again with my Gmail ? How can I change the password of my Gmail account ?
My Gmail ID : xyzbgh86@gmail.com
Thank you
Step 6 : मेल को टाइप करने के बाद /कॉपी-पेस्ट करने के बाद, सेंड ऑप्शन पर क्लिक कीजिए। मेल को सेंड कीजिए।
Step 7 : मेल सेंड करने के बाद, 24 से 48 घंटों के लिए हमें वेट करना है। इस समय में हमें गूगल के तरफ से एक मेल आएगा। इस पर होगा use this link to sign back in और नीचे Get Started का ऑप्शन दिखाई देगा। तो हमें Get Started ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 8 : अपने जीमेल आईडी के लिए पासवर्ड सेट कर सकते हैं। दो बार Same पासवर्ड डालकर, चेंज पासवर्ड ( Change Password ) ऑप्शन पर क्लिक कीजिए। अब आपके जीमेल अकाउंट का पासवर्ड चेंज हो गया होगा।
अगर आपको यह ब्लॉग पसंद आया और आपको लगता है कि हम आपको उसेफुल इनफार्मेशन दे रहे हैं। तो कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। ताकि हमें और ब्लॉग बनाने की प्रेरणा मिले। अगर आपको कोई प्रॉब्लम आती है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट भी कर सकते हैं। ताकि हम आपकी प्रॉब्लम का सलूशन ढूंढ कर आप तक पहुंचा सके।
सुजाये हुए कुछ अतिरिक्त टॉपिक
1.Why WhatsApp account is Banned ?
Link 1 ( Click Here )
Link 2 ( CLICK HERE )
2.FIX This account is not allowed to use WhatsApp ( Click here )
3.WhatsApp पर घड़ी का निशान क्यू आता है ? ( Click here )
4.इंस्टाग्राम अकाउंट रिकवर कैसे करें ? How To Recover Instagram Account ? ( Click Here )