इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां पर हम हमारे कंटेंट को शेयर करते हैं। इसकी वजह से हमें बहुत सारा फेम मिलता है और इसी का इस्तेमाल करके हम कुछ ऑनलाइन एअर्निंग भी कर सकते हैं।
बहुत बार हम जल्दी फेमस होने के लिए बहुत कुछ गलतियां कर देते हैं जो इंस्टाग्राम गाइडलाइन्स के खिलाफ है। ऐसी गलतियों के कारण इंस्टाग्राम हमारे अकाउंट को प्रमोट नहीं करता है। तो इस ब्लॉग में मैं आपको ऐसे कुछ प्रॉब्लम्स के बारे में बताने वाला हूँ।
इंस्टाग्राम अकाउंट फ्रीज होना क्या होता है? (What is Instagram account freeze? )
हमारे अकाउंट पर कहीं बार व्यूज, लाइक्स कम आना शुरू हो जाते हैं। तो हमें लगता है कि इंस्टाग्राम ने हमारा अकाउंट फ्रीज कर दिया है परंतु ऐसी कोई चीज नहीं होती है। हम कुछ गलतियां करते हैं ,जो इंस्टाग्राम कम्युनिटी गाइडलाइंस के खिलाफ होती हैं। इसकी वजह से इंस्टाग्राम हमारे कंटेंट को प्रमोट नहीं करता है।
इंस्टाग्राम अकाउंट फ्रीज होने के पीछे कारण क्या होते हैं ? (What are the reasons behind Instagram account freeze?)
- हम हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ स्पैम करते है जैसे की गलत तरीकेसे फोल्लोवेर्स बढ़ाते है। फोल्लोवेर्स बढ़ाने के लिए हम कुछ वेबसाइट पर जाकर उनके टास्क पुरे करते है, कुछ ऐपल्लीकेशन्स पर जाकर अपनी आयडी-पासवर्ड डालते है इसको इंस्टाग्राम स्पैमिंग बोलते है।
- एडल्ट(adult) कंटेंट को शेयर करनेके वजह से हमारा अकाउंट इंस्टाग्राम के ब्लैकलिस्ट में चला जाता है और हमारे अकाउंट को यह चीज़ टर्मिनेशन की तरफ ढकेलती है।
- अपने कंटेंट को अपने ही अकाउंट से बार-बार देखते रहने से इंस्टाग्राम को लगता है कि आप खुद से ही व्यूज बढ़ाना चाहते हो तब इंस्टाग्राम ऐसे कंटेंट को प्रमोट नहीं करता है।
- इंस्टाग्राम पर इर्रेगुलर(अनियमित) कंटेंट डालने से आप इंस्टाग्राम के अल्गोरिथम में नहीं रहते। इंस्टाग्राम को लगता है की इस अकाउंट पर कुछ नया कंटेंट नहीं आ रहा है, तो इंस्टाग्राम जो लोग रेगुलर(नियमित) है उनके कंटेंट को ज्यादा दिखाना सुरु कर देते है।
इंस्टाग्राम अकाउंट को अनफ्रीज करने के उपाय क्या है? (What are the ways to unfreeze Instagram account?)
- गलत तरीके से बनाए हुए फॉलोअर्स को आपको पूरी तरीके से कम करना है या फिर अपनी दूसरी आईडी आप खोल सकते हैं।
- आपको इंस्टाग्राम पर रेगुलर(नियमित) रहना है इसकेलिए आपको हर रोज कम से कम ३ रील्स अपलोड करनी है। अपने फीड पर हफ्ते में ३-४ पोस्ट डालनी है और ५ स्टोरीज रोज अपने इंस्टाग्राम पर डालने है। आपका अकाउंट ग्रो होने के बाद आप इस काउंट को काम कर सकते हो।
- आपको ऐसे कंटेंट नहीं शेयर करनी है जो इंस्टाग्राम कम्युनिटी के खिलाफ हो और जिससे आपका अकाउंट टर्मिनेट हो जाए।
- अपने बनाए हुए कंटेंट को बार-बार अपने अकाउंट से नहीं देखना है।
अगर आपको यह ब्लॉग पसंद आया और आपको लगता है कि हम आपको उपयोगी जानकारी दे रहे हैं तो कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें । अगर आपको कोई समस्या आती है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट भी कर सकते हैं ताकि हम आपकी समस्या का समाधान दे सके।
RELATED TOPICS :-
How to Fix this account cannot use WhatsApp problem
how to Fix Unable to use Effect on Instagram problem