Instagram Account Disabled How to Get back | How to Recover Disabled Instagram Account (Reactivate)
हेलो दोस्तों, अगर आपका भी इंस्टाग्राम अकाउंट ऑटो डिलीट हो चुका है। या ऑटो डीएक्टिवेट हो चुका है। तो इस अकाउंट को हम कैसे रिकवर कर सकते हैं ?
हमारा इंस्टाग्राम अकाउंट ऑटो डीएक्टिवेट क्यू होता है ? ( Why is our Instagram account auto deactivated/disabled ? )
हम हमारे इंस्टाग्राम पर कई सारे एक्टिविटी करते हैं। जैसे कि मैसेज सेंड करना, पोस्ट अपलोड करना, स्टोरीज अपलोड करना। अगर यह सारी एक्टिविटी करते समय अगर हमसे कोई इंस्टाग्राम की कम्युनिटी गाइडलाइन्स ब्रेक होती है। तो इंस्टाग्राम हमारे अकाउंट को ऑटो डिसएबल/डीएक्टिवेट करता है।
दोस्तों, अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिकवर करने के लिए, मैं आपको सिंपल दो तरीके बताऊंगा जिससे आपको करना है।
1.दिए हुए लिंक पर क्लिक कीजिए और फॉर्म को भर दीजिए।
Link 1 ( Click Here )
जब आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे, तब आप अपने क्रोम ब्राउजर/गूगल ब्राउज़र पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे।

- अपना पूरा नाम ( Your Full name )
- ईमेल आईडी (इंस्टाग्राम अकाउंट से लिंक्ड )( Email Id linked with Instagram Account )
- इंस्टाग्राम का यूजरनेम ( Username of Instagram Account )
- मोबाइल नंबर ( इंस्टाग्राम अकाउंट से लिंक्ड ) ( Mobile number linked with Instagram Account )
- हम क्या अपील कर रहे हैं यह लिखना है । :
” मेरे वकील ने इंस्टाग्राम की सभी शर्तों और सेवाओं को पढ़ा है और दावा किया है कि मैंने इनमें से किसी को भी तोडा नहीं है। कृपया मेरे इंस्टाग्राम अकाउंट @xyz को फिर से चालू करें। “
In English : ” My Lawyer had gone through all Instagram’s terms & services and claim that i haven’t violated any of it. Please reactivate my Instagram account @xyz . “
6.सेंड ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
2.पहले फॉर्म को भरने के बाद, हमें दूसरा फॉर्म भरना है। अब दिए हुए दूसरे लिंक पर क्लिक कीजिए।
Link 2 ( Click Here )
जब आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे, तब आप अपने क्रोम ब्राउजर/गूगल ब्राउज़र पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे।
- अगर आपका अकाउंट बिजनेस अकाउंट है। तो यस ( Yes ) पर क्लिक कीजिए। और आपको आपके बिजनेस से रिलेटेड पूछे हुए जानकारी दीजिए।
- अगर आपका अकाउंट बिजनेस अकाउंट नहीं है, तो नो( NO ) ऑप्शन पर क्लिक कीजिए
- आपका पूरा नाम ( Your Full name )
- आपका इंस्टाग्राम का यूजर नेम ( Username of Instagram Account )
- आपका ईमेल एड्रेस ( Email Id linked with Instagram Account )
- आपके देश का नाम ( Select your country )
- सेंड ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।

दोनों फॉर्म भरने के बाद हमें एक लास्ट स्टेप करनी है।
अब इंस्टाग्राम कम्युनिटी को मेल करना है।अब दिए गए फॉर्मेट को As Example पर यूज कर सकते हैं। आप इसे कॉपी-पेस्ट भी कर सकते हैं।
Email Format :
” To – Support@instagram.com
Subject – Instagram account reactivation request.
Dear Instagram team,
My Instagram account has was deactivated for violations of Instagram’s community guidelines. My lawyer had gone through the terms and claim that I haven’t violated any of guidelines. It was a false deactivation. Please Reactivate @xyz
Email id : xyz@gmail.com
Thanks “
ईमेल को कॉपी-पेस्ट करने के बाद, या फिर भरने के बाद, आप मेल को सेंड कीजिए।
ईमेल को सेंड करने के बाद 24 से 48 घंटे में हमारा इंस्टाग्राम अकाउंट फिर से रिकवर हो जाएगा। इसी ट्रिक का इस्तेमाल करके, मैंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट फिर से रिकवर किया है। आप भी इस ट्रिक का इस्तेमाल करके अपने अकाउंट को रिकवर कर सकते हैं।
अगर आपको यह ब्लॉग पसंद आया और आपको लगता है कि हम आपको उसेफुल इनफार्मेशन दे रहे हैं। तो कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। ताकि हमें और ब्लॉग बनाने की प्रेरणा मिले। अगर आपको कोई प्रॉब्लम आती है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट भी कर सकते हैं। ताकि हम आपकी प्रॉब्लम का सलूशन ढूंढ कर आप तक पहुंचा सके।
सुजाये हुए कुछ अतिरिक्त टॉपिक
1.Why WhatsApp account is Banned ?
Link 1 ( Click Here )
Link 2 ( CLICK HERE )
2.FIX This account is not allowed to use WhatsApp ( Click here )
3.WhatsApp पर घड़ी का निशान क्यू आता है ? ( Click here )