हेलो दोस्तों, हम हमारे मोबाइल पर व्हाट्सएप ऐप इस्तेमाल करते हैं। हाल ही में व्हाट्सएप में जो अपडेट दिया है। उसमें एक नया फीचर आया है। हम जब भी हमारे व्हाट्सएप को इस्तेमाल करते हैं, तो कई सारे चैट के नीचे हमें घड़ी दिखाई देती है। तो आज हम इस घड़ी के ऑप्शन के बारे में जानेंगे। यह घडी का ऑप्शन क्या है ? यह घडी का ऑप्शन क्यों आया है ?
यह घडी का ऑप्शन क्यों आया है ? ( What is disappearing message in WhatsApp ? )
हम जब भी व्हाट्सएप पर चैटिंग करते हैं। तो कई सारे मैसेज सेंड करते हैं, रिसीव करते हैं। ऐसी स्थिति में हमारी व्हाट्सएप की स्टोरेज बढ़ जाती है। इसी के ऊपर व्हाट्सएप ने एक उपाय ढूंढा है। हर 24 घंटे के बाद यह मैसेज डिलीट हो जाते हैं। अगर हम चाहे तो इससे ७ या ९० दिन तक भी सेट कर सकते हैं। अगर आप चाहे तो इसे बंद भी कर सकते हैं। इसे होता यह है कि आए हुए सभी मैसेज निश्चित समय के बाद डिलीट हो जाते हैं। जिससे कि हमें उसे डिलीट करने की जरूरत नहीं होती, वह ऑटो डिलीट हो जाते हैं। डिलीट होने वाले मैसेज में सभी फोटो/वीडियोस/टेक्स्ट मैसेज सब कुछ आता है। निश्चित समय के बाद यह सब डिलीट हो जाएगा।
घड़ी के ऑप्शन को कैसे इस्तेमाल करें ? ( How to use Disappearing Message in WhatsApp ? )
घड़ी के ऑप्शन की वजह से हमारे मैसेज, ऑटो डिलीट होते हैं। इस ऑप्शन को कैसे सेट करें यह आगे के step में बताया गया है। तो आगे के step को फॉलो करें।
STEP 1 : अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप ऐप को ओपन करें । जिस किसी चैट पर घड़ी का सिंबल दिखाई दे रहा है, उस चैट पर क्लिक करें ।
STEP 2 : उनके प्रोफाइल पर आइए । नीचे स्क्रोल कीजिए, डिसअपीयरिंग ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
STEP 3 : अब यहां पर हमें चार ऑप्शन मिले है।
- 24 घंटे ( अगर आप आपके मैसेजेस 24 घंटे बाद ऑटोमेटिक डिलीट करना चाहते हैं )
- 7 दिन ( अगर आप आपके मैसेजेस 7 दिन बाद ऑटोमेटिक डिलीट करना चाहते हैं )
- 90 दिन ( अगर आप आपके मैसेजेस 90 दिन बाद ऑटोमेटिक डिलीट करना चाहते हैं )
- ऑफ ( अगर आप ऑटो डिलीट ऑप्शन ऑफ रखना चाहते हैं )
इन चारों में से आप कौन सा भी एक ऑप्शन, आप अपने हिसाब से सिलेक्ट कर सकते हैं।
दोस्तों, यह ऑप्शन आपके और आपके सामने वाले आदमी के व्हाट्सएप से कनेक्टेड है। अगर एक ने भी यह ऑप्शन चेंज किया, तो दूसरे का भी ऑटोमेटिक चेंज होगा।
अगर आपको यह ब्लॉग पसंद आया और आपको लगता है कि हम आपको useful information दे रहे हैं। तो कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। ताकि हमें और ब्लॉग बनाने की प्रेरणा मिले। अगर आपको कोई दिक्कत आती है । तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट भी कर सकते हैं। ताकि हम आपकी समस्या का समाधान ढूंढ कर, आप तक पहुंचा सके। अगर आप चाहें, तो इस ब्लॉग को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।
सुजाये हुए कुछ अतिरिक्त टॉपिक
Why WhatsApp account is Banned ?
Link 1 ( Click Here )
Link 2 ( CLICK HERE )
FIX This account is not allowed to use WhatsApp ( Click here )