इंस्टाग्राम यूजर प्रॉब्लम को कैसे फिक्स करें ? यूजरनेम नहीं दिखाई दे रहा है ? इस प्रॉब्लम को कैसे फिक्स करें ?How To Fix Instagram User Problem | Instagram User Not Showing Problem Fix Kaise Kare
हेलो दोस्तों, हम इंस्टाग्राम एप्लीकेशन पर कई सारे लोगों के साथ चैटिंग करते हैं। कुछ दिनों बाद अगर हम उस चैट पर जाते हैं, तो हमें उस व्यक्ति का इंस्टाग्राम के ऊपर यूजरनेम नहीं दिखाई देता है। इंस्टाग्राम यूजर के साथ उनकी पोस्ट भी गायब हो जाती है। यह सब आखिर क्यों होता है ?क्यों हमें उनका यूजर नेम और पोस्ट नहीं दिखाई देते ? आजम देखने वाले है , इस प्रॉब्लम को कैसे सॉल्व कर सकते हैं ?
क्यों हमें इंस्टाग्राम यूजर नेम और पोस्ट नहीं दिखाई देते ?
अगर इंस्टाग्राम पर कोई व्यक्ति हमें ब्लॉक कर देती है। तो हमें उनका यूजर नेम और पोस्ट नहीं दिखते। उनका यूजर नेम इंस्टाग्राम यूजर में चेंज हो जाता है। अगर उस व्यक्ति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डीएक्टिवेट किया है। तो भी हमें यह प्रॉब्लम आ सकता है। हमें उनके नाम की जगह पर इंस्टाग्राम यूजर दिखाई दे सकता है।
अगर आपके भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रॉब्लम आ रही है। इस तरह इंस्टाग्राम यूजर दिखाई दे रहा है, तो उसका स्क्रीनशॉट ले लीजिए। आगे के स्टेप को फॉलो कीजिए।
Step 1 : इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को ओपन कीजिए। अपने या अपने दोस्त के किसी भी इंस्टाग्राम ( Instagram ) अकाउंट को ओपन कीजिए। प्रोफाइल ( Profile ) पर आइए।
Step 2 : ऊपर राइट कॉर्नर पर 3 लाइंस ( 3 Lines ) वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिए। सेटिंग ( Setting ) ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
Step 3 : हेल्प ( Help ) ऑप्शन पर क्लिक कीजिए। रिपोर्टर प्रॉब्लम ( Report Problem ) ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
Step 4 : फिर से रिपोर्ट अ प्रॉब्लम ऑप्शन पर क्लिक कीजिए। हमने निकाले हुए स्क्रीनशॉट को वहां पर ऐड कीजिए। हमारे प्रॉब्लम को भी मेंशन कीजिए। आप चाहे तो इससे रिफरेंस के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
Hello Instagram community,
I am Instagram user. I am facing the problem of unable to see the the user name of the Instagram Accounts. It is showing Instagram user. Please try to solve this problem so that I could see the username of the Instagram accounts. It is creating many confusion because of this Instagram user name for chatting and also I am unable to see their posts. They have not disabled their account. And also they have not blocked me. Please try to solve this problem as soon as possible.
User name :
Thank you.
प्रॉब्लम लिखने के बाद/या पेस्ट करने के बाद, मैसेज को सेंड कर दीजिए। अब इंस्टाग्राम कम्युनिटी आपके प्रॉब्लम को देखेगी और सॉल्व करने की कोशिश करी करेगी।
अगर आपको यह ब्लॉग पसंद आया और आपको लगता है कि हम आपको उसेफुल इनफार्मेशन दे रहे हैं। तो कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। ताकि हमें और ब्लॉग बनाने की प्रेरणा मिले। अगर आपको कोई प्रॉब्लम आती है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट भी कर सकते हैं। ताकि हम आपकी प्रॉब्लम का सलूशन ढूंढ कर आप तक पहुंचा सके।
सुजाये हुए कुछ अतिरिक्त टॉपिक
1.Why WhatsApp account is Banned ?
Link 1 ( Click Here )
Link 2 ( CLICK HERE )2.FIX This account is not allowed to use WhatsApp ( Click here )
3.WhatsApp पर घड़ी का निशान क्यू आता है ? ( Click here )