हेलो दोस्तों, मैं हूं आपका अपना दोस्त आदित्य फुले ,एमएच क्रिएटर के साथ। आज का ब्लॉग बड़ा ही अमेजिंग और इंट्रेस्टिंग होने वाला है। क्योकि मैं आज आपको एक ऐसी बात बताने वालहु जिसे जानने के लिए आप इंट्रेस्टेड हो।
दोस्तों, आपका आपके क्रश/गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड ( Girlfriend/Boyfriend/Crush ) के साथ झगड़ा हो जाता है और अगर आपके क्रश/गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड/फ्रेंड ( Girlfriend/Boyfriend/Crush/Friend ) ने आपको ब्लॉक किया है, या नहीं ? हम कैसे जान सकते है ? यह आज के ब्लॉग में देखेंगे।
क्या हम यह जान सकते हैं कि किसी ने हमें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किया है ? Can we know if anyone has blocked us on Instagram ?
जी हां दोस्तों, हम यह जान सकते हैं कि, किसी ने हमें ब्लॉक किया है / या नहीं ?इंस्टाग्राम कभी भी हमे नोटिफाई नहीं करेगा अगर किसी ने हमें ब्लॉक किया है तो। इसलिए हमे ज्यादा क्यूरोसिटी रहती है। यह जान ने की अगर हम ब्लॉक है या नहीं चेक करने की।
दोस्तों, इनमें से शायद ही पहले दो ट्रिक कॉमन है, तो आपको पता होगा। मगर आप इस ब्लॉग को पूरे एंड तक देखिए। जिससे लास्ट में आपको कुछ इंटरेस्टिंग देखने को मिलेगा।
ट्रिक 1 ( Trick 1 )
Step 1 : अपने मोबाइल पर इंस्टाग्राम ( Instagram ) एप्लीकेशन को ओपन कीजिए।
Step 2 : अपने स्पेशल पर्सन के साथ किए हुए चैट्स ( Chats ) को ओपन कीजिए। अगर आप सोचते हैं कि, उस व्यक्ति ने आपको ब्लॉक किया है । तो उस व्यक्ति के चैट्स ( Chats ) पर आइये।
Step 3 : उनके प्रोफाइल ( Profile ) पर क्लिक कीजिए। अगर उस व्यक्ति के आपको पोस्ट/फॉलोअर्स/फॉलोइंग ( Post/Followers/Following ) कुछ भी दिखाई नहीं देते, तो यह समाज जाइये आप ब्लॉक्ड ( Blocked ) हो।
ट्रिक 2 ( Trick 2 )
दोस्तों, हम हमारे क्रश के साथ अगर चैटिंग नहीं करते। या फिर कई बार ऐसा होता है की हम ग़ुस्से में हमारे क्रश/गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड/फ्रेंड ( Girlfriend/Boyfriend/Crush/Friend )के साथ हुए चैट्स डिलीट करते है। तब हम कैसे पता करे ?
Step 1 : अपने मोबाइल पर इंस्टाग्राम ( Instagram ) एप्लीकेशन को ओपन कीजिए।
STEP 2 : अगर उस व्यक्ति ने आपकी किसी पोस्ट ( Post ) पर कमेंट ( Comment ) किया हो। तो उस पोस्ट को ओपन कीजिए। उस कमेंट ( Comment )पर क्लिक कीजिए और उनके प्रोफाइल ( Profile ) पेज पर आइए।
Step 3 : उनके प्रोफाइल ( Profile ) पर क्लिक कीजिए। अगर उस व्यक्ति के आपको पोस्ट/फॉलोअर्स/फॉलोइंग ( Post/Followers/Following ) कुछ भी दिखाई नहीं देते, तो यह समाज जाइये आप ब्लॉक्ड ( Blocked ) हो।
ट्रिक 3 ( Trick 3 )
Step 1 : अपने मोबाइल पर इंस्टाग्राम ( Instagram ) एप्लीकेशन को ओपन कीजिए।
Step 2 : सर्च ( Search ) ऑप्शन पर क्लिक कीजिए। उनकी user-id को डालकर, सर्च कीजिए। अगर उनका आईडी आपको नहीं दिखाई दे रहा। या फिर नहीं मिल रहा हैं। तो इसका मतलब आप ब्लॉक ( Block ) है।
कैसे पता करें कि इंस्टाग्राम अकाउंट ने हमें ब्लॉक कर दिया है। या उनका अकाउंट डिलीट/डिएक्टिवेट हो गया है ? How to know if Instagram account has blocked us or their account is deleted/deactivated ?
दोस्तों , कई बार ऐसा होता है। कि उस व्यक्ति ने आपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डीएक्टिवेट/डिलीट किया होता है। और आपको यह पता नहीं चलता कि आपको ब्लॉक किया है या उनका अकाउंट डीएक्टिवेट/डिलीट किया है।
Step 1 : अपने मोबाइल पर क्रोमिया गूगल ब्राउज़र को ओपन कीजिए ।
Step 2 : instagram.com/username डालकर सर्च कीजिए। अगर यहां पर आपको वह इंस्टाग्राम आपको मिल रहा है और आपके अकाउंट से नहीं। तो समझिए उसने आपको ब्लॉक किया है।
Note : यह ध्यान रखें, कि आप इस ब्राउज़र पर आप, किसी भी इंस्टाग्राम अकाउंट से लॉगइन नहीं होने चाहिए अगर आप लॉगिन रहोगे तो यह ट्रिक वर्क नहीं करेगी।
अगर आपको यह ब्लॉग पसंद आया और आपको लगता है कि हम आपको उसेफुल इनफार्मेशन दे रहे हैं। तो कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। ताकि हमें और ब्लॉग बनाने की प्रेरणा मिले। अगर आपको कोई प्रॉब्लम आती है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट भी कर सकते हैं। ताकि हम आपकी प्रॉब्लम का सलूशन ढूंढ कर आप तक पहुंचा सके।
सुजाये हुए कुछ अतिरिक्त टॉपिक
1.Why WhatsApp account is Banned ?
Link 1 ( Click Here )
Link 2 ( CLICK HERE )
2.FIX This account is not allowed to use WhatsApp ( Click here )
3.WhatsApp पर घड़ी का निशान क्यू आता है ? ( Click here )
4.एक नंबर से दो मोबाइल में व्हाट्सएप कैसे चलाये ? ( Click here )