कैसे रिकवर करें हटाए गए इंस्टाग्राम अकाउंट ? डिलीट किये गए इंस्टाग्राम अकाउंट को वापस पाएं। How To Recover Deleted Instagram Account | Get Back Deleted Instagram Account
हेलो दोस्तों, अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट हो गया है। किसी कारण से अगर आपने अपना ही आपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट किया है। इंस्टाग्राम ने अकाउंट डिलीट/डीएक्टिवेट कर दिया है। आप उसे फिर से रिकवर करना चाहते हैं। तो कैसे कर सकते है ? यह पूरे स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस में आपको बताया है। ब्लॉग को पूरे लास्ट तक देखिए।
पिछले ब्लॉग में, मैंने आपको सजेस्ट किया था। कि अकाउंट रिकवर करने के लिए, आपको कुछ फॉर्म भरने पड़ेंगे। मगर कुछ लोगों को इसमें प्रॉब्लम आ रही है। लोगों को उनके यूजरनेम इनवेलिड बता रहे हैं। आज इस ब्लॉग में, में आपको कुछ नए लेटेस्ट ट्रिक्स बताने वाला हूं। जिससे आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिकवर कर सकते हैं।
हमारा इंस्टाग्राम अकाउंट ऑटो डीएक्टिवेट क्यू होता है ? ( Why is our Instagram account auto deactivated/disabled ? )
हम हमारे इंस्टाग्राम पर कई सारे एक्टिविटी करते हैं। जैसे कि मैसेज सेंड करना, पोस्ट अपलोड करना, स्टोरीज अपलोड करना। अगर यह सारी एक्टिविटी करते समय अगर हमसे कोई इंस्टाग्राम की कम्युनिटी गाइडलाइन्स ब्रेक होती है। तो इंस्टाग्राम हमारे अकाउंट को ऑटो डिसएबल/डीएक्टिवेट करता है।
चलिए स्टेप्स देखते हैं।
Step 1 : अपने मोबाइल पर इंस्टाग्राम ( Instagram ) एप्लीकेशन को ओपन कीजिए। किसी भी एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर लॉगइन कीजिए। ( Log in to Any Instagram Account )
Step 2 : इंस्टाग्राम अकाउंट के प्रोफाइल ( Profile ) पर आइए। ऊपर राइट कॉर्नर पर 3 लाइंस ( 3 lines ) वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
Step 3 : सेटिंग ( Setting ) ऑप्शन पर क्लिक कीजिए। हेल्प ( Help ) ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
Step 4 : हेल्प सेंटर ( Help Center ) ऑप्शन पर क्लिक कीजिए। अब आप ब्राउज़र पर रीडायरेक्ट ( Redirect ) हो जाएंगे।
Step 5 : लॉगइन एंड ट्रबलीशूटिंग ( Log in & troubleshooting ) ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
Step 6 : नीचे स्क्रोल ( Scroll Down ) कीजिए, आपको डिसएबल अकाउंट ऑप्शन दिखाई देगा इस ऑप्शन पर नीचे What can I do if my Instagram account has been disabled ? ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
Step 7 : Yes ऑप्शन सेलेक्ट कीजिए। नीचे स्क्रोल ( Scroll Down ) कीजिए,अब आपको How could It be better ? ऑप्शन दिखाई देगा ।
निचे दिए मैसेज को आप रेफरेंस के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चाहे तो इसे कॉपी पेस्ट ( Copy-Paste ) भी कर सकते है। सिर्फ आपको इसमें डीटेल्स चेंज करनी है। अपने अकाउंट डिटेल्स वहां पर चेंज कीजिए।
Hello Instagram,
My account deleted by mistake…Please Review my account by given below details and please Return My Account If Possible..
Account Details👇
(user name) : mh_creator
Gmail- mhcreator7896@gmail.com
Mobile Number- 7788995678
Thanks You,
Team Instagram.
Step 8 : मैसेज को पेस्ट करने के बाद, सबमिट ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
Note
दोस्तों, अगर आपने किसी भी प्रकार की कम्युनिटी गाइडलाइंस को तोड़ा है। तो मैं आपको 100 परसेंट गारंटी दे रहा हूं। कि आप अपने अकाउंट को रिकवर नहीं कर सकते। आप इस ट्रिक का इस्तेमाल करके अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिकवर करने की कोशिश कर सकते हैं।
अगर आपको यह ब्लॉग पसंद आया और आपको लगता है कि हम आपको उसेफुल इनफार्मेशन दे रहे हैं। तो कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। ताकि हमें और ब्लॉग बनाने की प्रेरणा मिले। अगर आपको कोई प्रॉब्लम आती है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट भी कर सकते हैं। ताकि हम आपकी प्रॉब्लम का सलूशन ढूंढ कर आप तक पहुंचा सके।
सुजाये हुए कुछ अतिरिक्त टॉपिक
1.Why WhatsApp account is Banned ?
Link 1 ( Click Here )
Link 2 ( CLICK HERE )2.FIX This account is not allowed to use WhatsApp ( Click here )
3.WhatsApp पर घड़ी का निशान क्यू आता है ? ( Click here )