एक बार में इंस्टाग्राम पर सभी फॉलोअर्स कैसे हटाएं | इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे हटाएं ? How to Remove All Followers on Instagram at once | How To Remove Followers On Instagram ?
कई बार ऐसा होता है कि हमारे फॉलोअर्स को कुछ ज्यादा ही नंबर से बढ़ा देते हैं। हम फेक फ्लॉवर्स ऐड करते है। लेकिन कुछ समय बाद ऐसा होता है की हम अपने अकाउंट को सेफ रखना चाहते हैं। मतलब अगर यह फेक फोल्लोवेर्स के बारे में अगर इंस्टाग्राम कम्युनिटी को पता चला तो वह हमारा अकाउंट बंद कर सकते है। इसलिए हम इन फेक फोल्लोवेर्स को रिमूव करना चाहते है।
क्या हम बिना किसी 3rd पार्ट एप्लीकेशन के अपने फॉलोअर्स को कम कर सकते हैं ? Can we unfollow followers without any third party application ?
जैसे कि हम यूट्यूब या फिर गूगल पर देखते हैं। तो हमें कई सारे वीडियोस, ऐसे मिलते हैं कि, किसी भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को इस्तेमाल कीजिए। उसे डाउनलोड करने की वह सलाह देते हैं। पर उस एप्लीकेशन में आपको आपके इंस्टाग्राम के अकाउंट से लॉगइन करना पड़ता है।
संभल कर रहीए । क्या इसके कारण आपका इंस्टाग्राम अकाउंट बंद हो सकता है ?
दोस्तों, अगर इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम को यह पता चलता है। कि हमने उनके कौन से कम्युनिटी रुल तोड़ा है। अब आप सोचेंगे कि हमने तो कौन सा रूल नहीं थोड़ा ? आप अपने अकाउंट की लॉगिन इंफॉर्मेशन से किसी भी पार्टी एप्लीकेशन में जो इंस्टाग्राम का एप्लीकेशन नहीं है। उसमें अगर लॉगइन करते हो तो आप का इंस्टाग्राम अकाउंट भी बंद हो सकता है। फ्रीज़ भी हो सकता है। परमानेंटली डिलीट भी हो सकता है। क्योकि इंस्टाग्राम आपको किसी भी एप्लीकेशन में जो इंस्टाग्राम की एप्लीकेशन नहीं है उसमे आपको इंस्टाग्राम अकाउंट लॉगिन करने की परमिशन नहीं देता। दोस्ती ट्रिक्स फॉर लवर्स कम करने के लिए नहीं। तो आप इस ट्रिक को कहीं पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
आज के इस ब्लॉग में, मैं आपको बताऊंगा की आप Genuine ट्रिक के साथ अपनी फॉलोअर्स को कैसे कम कर सकते हैं। वह भी बिना अपना इंस्टाग्राम अकाउंट को किसी भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन में लॉगिन किए। ऐसे तो कोई नहीं चाहता कि, अपने फॉलोअर्स को कम करें। लेकिन अगर फिर भी आप अपने फॉलर्स को कम करना चाहते हो ? उन्हें रिमूव करना चाहते हो ? तो इस ब्लॉग में हमारे साथ अंत तक जुड़े रहे।
Lets see the steps
Step 1 : प्ले स्टोर ( Playstore ) एप्लीकेशन को अपने मोबाइल पर ओपन कीजिए। ऑटो क्लिक ( Auto Clicker ) कर एप्लीकेशन के लिए सर्च कीजिए और ऑटो क्लिक ( Auto Clicker ) एप्लीकेशन को अपने मोबाइल पर इंस्टॉल कीजिए।
Step 2 : ऑटो क्लिक ( Auto Clicker ) एप्लीकेशन को अपने मोबाइल पर ओपन कीजिए। ओके ( OK ) ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।

Step 3 : इंस्टॉल्ड सर्विस ( Installed Services ) ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।

Step 4 : ऑटो क्लिक ( Auto Clicker )ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।

Step 5 : पूछे गाए परमिशन को अल्लोव ( Allow ) कीजिए।

Step 6 : Multi-target मोड में अनेबल ( Enable ) ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।

Step 7 : अपने मोबाइल पर इंस्टाग्राम ( Instagram ) एप्लीकेशन को ओपन कीजिए। अपने प्रोफाइल ( Profile ) पर आइए। फॉलोअर्स ( Followers ) पर क्लिक कीजिए।

Step 8 : आपके सभी फोल्लोवेर्स की लिस्ट आपके सामने आएगी। प्लस ( + ) आइकन पर क्लिक कीजिए। 1 नंबर को रिमूव (Remove ) पर सेट ( Set ) कीजिए।

Step 9 : रिमूव ( Remove ) ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।

Step 10 : प्लस ( + ) आइकन पर क्लिक कीजिए। दो ( 2 ) नंबर को पॉपअप ( Popup ) आए हुए रिमूव ( remove ) ऑप्शन पर सेट ( Set ) कीजिए।

Step 11 : दोनों नंबर को सेट करने के बाद, पहले (1 ) वाले नंबर पर क्लिक करके, उसकी सेटिंग 100 मिल्लीसेकण्ड्स से 1 सेकंड कर दीजिए। दूसरे ( 2 ) नंबर पर क्लिक करके उसकी सेटिंग 100 मिल्लीसेकण्ड्स से 2 सेकंड पर सेट कीजिये।

Step 12 : प्ले ( Play ) ऑप्शन पर क्लिक कीजिए। इसे बंद करने के लिए आप पॉज ( Pause ) ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं।

Note
दोस्तों, फॉलोअर्स को रिमूव करने के बाद। पॉज ( Pause ) ऑप्शन पर क्लिक कीजिए और ( – )ऑप्शन पर क्लिक कीजिए। जिससे यह नंबर आपके स्क्रीन ( remove from screen ) से निकल जाएंगे।
अगर आपको यह ब्लॉग पसंद आया और आपको लगता है कि हम आपको उसेफुल इनफार्मेशन दे रहे हैं। तो कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। ताकि हमें और ब्लॉग बनाने की प्रेरणा मिले। अगर आपको कोई प्रॉब्लम आती है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट भी कर सकते हैं। ताकि हम आपकी प्रॉब्लम का सलूशन ढूंढ कर आप तक पहुंचा सके।*
सुजाये हुए कुछ अतिरिक्त टॉपिक
1.Why WhatsApp account is Banned ?
Link 1 ( Click Here )
Link 2 ( CLICK HERE )
2.FIX This account is not allowed to use WhatsApp ( Click here )
3.WhatsApp पर घड़ी का निशान क्यू आता है ? ( Click here )
4.एक नंबर से दो मोबाइल में व्हाट्सएप कैसे चलाये ? ( Click here )