हेलो दोस्तों, हमारे हर ब्लॉग की तरह यह ब्लॉग भी काफी अमेजिंग और इंटरेस्टिंग होने वाला है। क्यों की मैं आज आपको एक इंट्रेस्टिंग ट्रिक बताने वाला हूँ। जो आपने टाइटल में देखा वही ट्रिक यानी आप आपने व्हाट्सअप के मैसेज को शेडूल करके रख सकते हैं।
क्या हम व्हाट्सएप के मैसेज को किसी भी टाइम पर ऑटोमेटिक के लिए सेट कर सकते हैं ? Can We Schedule a Message in WhatsApp ?
क्या होता है कि, हम कई बार अपने किसी स्पेशल व्यक्ति को बर्थडे विश करना भूल जाते हैं और कई बार ऐसा होता है कि, हम रात को 12:00 बजे किसी को मैसेज या फिर विश करना चाहते हैं। पर ऐसे समय पर हम सो जाते हैं। ऐसे परिस्थिति में व्हाट्सएप मैसेज को शेड्यूल करके रख सकते हैं। जिससे कि वह मैसेज ऑटोमेटेकली खुद-ब-खुद उस व्यक्ति तक पहुंच जाए। व्हाट्सएप मैसेज को शेडूल कैसे सेट कर सकते हैं ? बड़े ही इजी ट्रिक आपको बताने वाला हूं। पूरे ब्लॉक को ध्यान से एंड तक देखीऐ।
चलो स्टेप्स देखते हैं।
दोस्तो, आप अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप एप्लीकेशन को ओपन करके, चेक कर सकते हैं। कि आपको शेड्यूल का कोई ऑप्शन मिल रहा है या नहीं। तो ऐसा है कि आपको व्हाट्सएप शेड्यूल के लिए कोई भी ऑप्शन प्रोवाइड( Provide ) नहीं करता। इसके लिए आपको थर्ड पार्टी एप्लीकेशन ( 3rd party application ) की जरूरत पड़ेगी। यह एप्लीकेशन ट्रस्टफुल ( Trustful )है। क्यों की यह प्लेस्टोरे(Playstore ) पर अवेलेबल (Available ) हैं।
Step 1 : प्ले स्टोर ( Playstore ) एप्लीकेशन को अपने मोबाइल पर ओपन कीजिए। स्केडिट (skedit ) एप्लीकेशन को सर्च कीजिए। इस एप्लीकेशन के 1 मिलियन ( 1 million + ) से ज्यादा डाउनलोड हैं। आप इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल ( Install ) कर लीजिए।
Step 2 : Skedit एप्लीकेशन को ओपन कीजिए। एप्लीकेशन में signup कर लीजिए। आप चाहे तो इसे की भी कर सकते हैं।
Step 3 : प्लस Plus ( + ) वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिए। व्हाट्सएप ( WhatsApp )पर क्लिक कीजिए।
Step 4 : आपको कुछ परमिशन ( Permission ) पूछे जाएंगे, परमिशन दे दीजिए/ इनेबल ( Enable ) कीजिये। अब आप फिर से एप्लीकेशन पर आ जाइए।
Step 5 : अब जिस किसी व्यक्ति ( Select the contact ) को मैसेज सेंड करना चाहते हैं। उसे सिलेक्ट कीजिए। अब जो मैसेज करना चाहते हो, वह मैसेज को एंटेर ( Enter the message ) कीजिए।
Step 6 : टाइम और डेट ( Set Time & Date ) को सेट कीजिए। टिक मार्क ( Tick Mark )ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
अब आपका मैसेज सेट किए हुए टाइम पर शेड्यूल हो जाएगा और वह ऑटोमेटिक अली सेंड हो जाएगा।
Note
इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करते समय कुछ महत्वपूर्ण बातें।
- इंटरनेट को चालू रखना पड़ेगा।
- अपने मोबाइल पर कोई भी प्रकार का लॉक नहीं रहना चाहिए।
अगर आपको यह ब्लॉग पसंद आया और आपको लगता है कि हम आपको उसेफुल इनफार्मेशन दे रहे हैं। तो कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। ताकि हमें और ब्लॉग बनाने की प्रेरणा मिले। अगर आपको कोई प्रॉब्लम आती है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट भी कर सकते हैं। ताकि हम आपकी प्रॉब्लम का सलूशन ढूंढ कर आप तक पहुंचा सके।
सुजाये हुए कुछ अतिरिक्त टॉपिक
1.Why WhatsApp account is Banned ?
Link 1 ( Click Here )
Link 2 ( CLICK HERE )
2.FIX This account is not allowed to use WhatsApp ( Click here )
3.WhatsApp पर घड़ी का निशान क्यू आता है ? ( Click here )
4.एक नंबर से दो मोबाइल में व्हाट्सएप कैसे चलाये ? ( Click here )