हेलो दोस्तों, आज मैं आपके लिए बड़ा ही इंटरेस्टिंग टॉपिक लेके आया हूं। दोस्तों क्या आपको पता है। कि आप आप व्हाट्सएप बिना इंटरनेट के भी चला सकते हैं ? जी हां दोस्तों, आज मैं आपको एक ट्रिक बताने वाला हु। जिस से आप व्हाट्सएप को बिना इंटरनेट के इस्तेमाल कर सकते है।
दोस्तों, कई बार हम जंगल से, या फिर ऐसी जगह से गुजर रहे होते हैं। जहां पर इंटरनेट स्पीड थोड़ा भी नहीं आता। रेंज 0% रहती हैं। ऐसे समय पर हमें अगर व्हाट्सएप इस्तेमाल करना है। किसी को मैसेज करना है। तो हम नहीं कर पाते। इसके ऊपर व्हाट्सएप ने बड़ा ही आसान सलूशन ढूंढा है। व्हाट्सएप प्रॉक्सी के नाम से यह नया अपडेट हमारे लिए आया है। इस नए अपडेट में उन्होंने हमें यह बताया है। कि हम अब व्हाट्सएप को बिना किसी इंटरनेट के भी, व्हाट्सएप के कुछ सर्विसेज इस्तेमाल कर सकते हैं। कुछ सर्विसेस मतलब जैसे कि मैसेज सेंड करना या किसी को व्हाट्सएप कॉल करना। यह प्रोक्सी एक टाइप का सर्वर है।
क्या हम बिना इंटरनेट के व्हाट्सएप इस्तमाल कर सकते हैं ? Can we use WhatsApp without internet?
अब आप सोच रहे होगे कि, मैं शायद मजाक कर रहा हूं। पर दोस्त ऐसा नहीं है सच में हम व्हाट्सएप को बिना इंटरनेट के इस्तेमाल करने वाले हैं। तो यह कैसे करें आपको आगे की स्टेप में देखने को मिलेगा। स्टेप को ध्यान से देखें। जिससे आप ट्रिक को पूरी तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं।
चलो देखते हैं कि व्हाट्सएप में प्रोक्सी सेटिंग कैसे सेट करें ? Let us see how to set proxy setting in WhatsApp ?
Step 1 : अपने मोबाइल में व्हाट्सएप ( WhatsApp ) एप्लीकेशन को ओपन कीजिये।
Step 2 : राइट कॉर्नर पर ऊपर थ्री डॉट्स ( ( 3 Dots ) पर क्लिक कीजिए। सेटिंग ( Setting ) ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
Step 3 : स्टोरेज एंड डाटा ( Storage & data ) ऑप्शन पर क्लिक कीजिए। निचे स्क्रॉल ( scroll Down ) कीजिये और प्रोक्सी सेटिंग ( Proxy setting ) ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
Step 4 : प्रोक्सी सेटिंग पर क्लिक कीजिए और यूज प्रोक्सी ऑप्शन को ऑन कीजिए। ( Turn on Proxy Option )
Step 5 : सेट प्रोक्सी ( Set Proxy ) ऑप्शन पर क्लिक कीजिए। कौन सा भी ट्रस्टेड ( Trusted I.P. address with connected internet ) आईपी ऐड्रेस वहां पर एंटर कीजिए और सेव ( save ) ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
Note
1.अब जो भी आईपी एड्रेस ( I.P. Address )इस्तेमाल करने वाले हो, वह ट्रस्टेड ( Trusted ) रहना चाहिए। जिसके कारण आपके व्हाट्सएप डिटेल्स उनके पास चली जनि नहीं चाहिए। उनके आईपी एड्रेस ( I.P. Address ) के कारण।
2.इस्तेमाल करने वाले i.p. address को इंटरनेट ( Internet ) से कनेक्टेड (connected ) रहना जरूरी है ताकि हम उसके द्वारा उनका इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं।
3.दोस्तों इस ट्रिक का कोई भी गलत इस्तेमाल ना करें।
4.आप दिए गए लिंक से प्रोक्सी सर्वर सिलेक्ट कर सकते हैं।( Click here )
अगर आपको यह ब्लॉग पसंद आया और आपको लगता है कि हम आपको उसेफुल इनफार्मेशन दे रहे हैं। तो कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। ताकि हमें और ब्लॉग बनाने की प्रेरणा मिले। अगर आपको कोई प्रॉब्लम आती है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट भी कर सकते हैं। ताकि हम आपकी प्रॉब्लम का सलूशन ढूंढ कर आप तक पहुंचा सके।
सुजाये हुए कुछ अतिरिक्त टॉपिक
1.Why WhatsApp account is Banned ?
Link 1 ( Click Here )
Link 2 ( CLICK HERE )
2.FIX This account is not allowed to use WhatsApp ( Click here )
3.WhatsApp पर घड़ी का निशान क्यू आता है ? ( Click here )
4.एक नंबर से दो मोबाइल में व्हाट्सएप कैसे चलाये ? ( Click here )