दोस्तों, अगर आपके रील्स ( Reels ) को व्यूज ( Views ) नहीं आ रहे। या आपको रील अपलोड ( Upload )करने का राइट टाइम (Right Time )पता नहीं है। जिसके कारण आपके कम व्यूज ( Less views )आ रहे हैं। तो आज मैं आपको रील्स अपलोड ( Upload )करने का राइट टाइम (Right Time ) बताने वाला हूं। जिसके कारण आपके रील्स वायरल ( Viral )हो सकती है। व्यूज ( Views )आना शुरू हो सकते हैं। आज के ब्लॉग ( Blog ) को बिना स्किप ( Skip ) किये देखिये जिससे आपको सभ समझ आ सके।
रील्स अपलोड करने के लिए राइट टाइम/सही समय ? Right time to upload reels?
दोस्तों, अगर आपका कंटेंट( Content ) इंडिया ( India ) के लिए है। तो इंडिया की पब्लिक ( Indian Public )मोस्टली रात को 7:00 से 11:00 बजे तक ऑनलाइन रहती है। जिससे 2 घंटे पहले मतलब 5:00 से 6:00 बजे तक अपने रिल ( Reels ) को अपलोड कीजिए। दोस्तों, इन 2 घंटे में आपकी पोस्ट आपके ऑडियंस ( audience ) तक पहुंचेगी। इनमें से अगर 10 % ऑडियंस ( audience ) भी इंगेज ( Engage ) रहती है। तो इंस्टाग्राम आपके रील्स ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर ( Share ) करता है। जिससे आपका रील वायरल ( Viral ) होता है। 10 % ऑडियंस ( audience ) भी इंगेज ( Engage ) रहती है। तो हमारे रिल ( Reels ) वायरल होगी।
आप की ऑडियंस कब एक्टिव रहती है यह कैसे पता करें ? How to know when your audience is active?
Step 1 : अपने मोबाइल पर इंस्टाग्राम ( Instagram ) एप्लीकेशन को ओपन कीजिए। प्रोफाइल ( Profile ) पर आइए। प्रोफेशनल डैशबोर्ड ( Professional Dashboard ) पर क्लिक कीजिए।
Step 2 : अकाउंट इनसाइट ( account insight ) के सामने सी ऑल ( See All ) वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिए। टोटल फॉलोअर्स ( Total Followers ) ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
आपको यहां पर ओवर ऑल फोल्लोवेर्स, अनफॉलो ( followers, unfollow ) दिखाई देंगे। आपके किस सिटी/कंट्री ( city/country ) में ज्यादा वीडियो देखी जाती है। आप यहां देख सकते हैं। आपकी वीडियो किस एज ग्रुप ( age group ) के लोग देखते हे उसके हिसाबसे भी आप कंटेंट ( content ) बना सकते है।
यहां पर आप आपके फॉलोअर्स के जेंडर ( Gender ) भी चेक कर सकते हैं। आपको यहां पर आपकी फोल्लोवेर्स की मोस्ट एक्टिव टाइम ( Most active time ) देखने को मिलेगा। आप यहां पर चेक कीजिए। आपके फॉलोअर्स ज्यादातर कितने टाइम पर ऑनलाइन ( Online ) रहते हैं। आप इससे दिन ( day ) के हिसाब से या घंटे ( Hours ) के हिसाब से भी देख सकते हो। आपको आप की रील्स ( Reels ) ज्यादा एक्टिव ( most active time ) रहने वाले लोगों के 1 या 2 घंटे पहले अपलोड ( Upload ) करनी है। जिस से आपकी रील वायरल ( viral ) हो सके।
दोस्तों, इंडिया में लोग ज्यादा से ज्यादा सुबह ( Morning ) 5:00 से 6:00 के बीच में ऑनलाइन ( Online ) रहते हैं। तो आपको आपकी रील कम से कम सुबह ( Morning ) 5:00 से 6:00 के बीच में और शाम ( Evening ) को 5:00 से 6:00 के बीच में अपलोड ( Upload ) करनी चाहिए। अगर आप हफ्ते ( week ) में एक रील्स अपलोड ( Reels Upload ) करोगे तो आपकी रिल को व्यूज ( views ) नहीं आएंगे और वायरल ( viral ) होने के चांसेस बहुत कम है। आपको आपके व्यूज ( Views ) बढ़ाने के लिए आपको कम से कम रोज एक रील (reel ) अपलोड ( Upload ) करनी चाहिए।
दोस्तों अगर आपको यह इंफॉर्मेशन हेल्पफुल लग रही है। तो ज्यादा से ज्यादा इसे शेयर कीजिए।
अगर आपको यह ब्लॉग पसंद आया और आपको लगता है कि हम आपको उसेफुल इनफार्मेशन दे रहे हैं। तो कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। ताकि हमें और ब्लॉग बनाने की प्रेरणा मिले। अगर आपको कोई प्रॉब्लम आती है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट भी कर सकते हैं। ताकि हम आपकी प्रॉब्लम का सलूशन ढूंढ कर आप तक पहुंचा सके। *
सुजाये हुए कुछ अतिरिक्त टॉपिक
1.Why WhatsApp account is Banned ?
Link 1 ( Click Here )
Link 2 ( CLICK HERE )
2.FIX This account is not allowed to use WhatsApp ( Click here )
3.WhatsApp पर घड़ी का निशान क्यू आता है ? ( Click here )
4.एक नंबर से दो मोबाइल में व्हाट्सएप कैसे चलाये ? ( Click here )
5.व्हाट्सएप में प्रॉक्सी कैसे सेट करें ? बिना इंटरनेट के व्हाट्सएप कैसे चलाएं ? ( Click here )