हेलो दोस्तों, आज हम देखने वाले हैं। हमारे मोबाइल से डिलीट किए हुए, सभी फोटोस को कैसे रिकवर कर सकते हैं ?
क्या परमानेंटली डिलीटेड फोटोज को रिकवरी किया जा सकता है ? ( Can Permanently Deleted Photos be recovered ? )
जी हां दोस्तों, अगर हमने किसी भी फोटो को अपने मोबाइल से पर्मनेंट्ली डिलीट किए हैं। चाहे उसे कितना भी समय क्यों ना हुआ हो : 1 साल, 2 साल, 3 साल। आप उसे रिकवर कर सकते हैं। तो आज मैं आपको ऐसी एक शानदार ट्रिक बताऊंगा। जिससे आप अपने फोटोस को रिकवर कर सकते हैं। यानी कि, आप अपने मोबाइल के पुरे लाइफटाइम फोटोज रिकवरी कर सकते हो। वह भी एक सिंगल क्लिक में।
शायद आप लोगों को मुझ पर विश्वास नहीं हो रहा होगा। मगर मैं आप सबको कुछ ऐसा असम ट्रिक बताने वाला हूं। जिससे आप अपनी किसी भी मोबाइल में चाहे वह विवो, ओप्पो, सैमसंग, वनप्लस, रेडमी, चाहे कोनसे भी कंपनी का हो। आप उसमें अपने परमानेंटली डिलीट फोटो रिकवर कर सकते हैं। जाने के लिए पूरे ब्लॉग में हमें हमारे साथ जुड़े रहे। ब्लॉग के हर हिस्से को ध्यान से देखिए। कुछ भी मिस न करे।
फोटोस को रिकवर करने के लिए स्टेप्स।
Step 1 : अपने मोबाइल पर प्ले स्टोर एप्लीकेशन को ओपन कीजिए। डिसकदिगर एप्लीकेशन को सर्च कीजिए और डाउनलोड कीजिए।
Step 2 : जैसी आप DiskDigger एप्लीकेशन को ओपन करेंगे। आपको यहां पर 3 ऑप्शन देखने को मिलेगी।
- स्टार्ट बेसिक फोटो स्कैन ( Start basic photo scan )
- फुल स्कैन ( Full Scan )
- वाइप फ्री स्पेस ( Wipe Free Space ) : दोस्तों कुछ बार ऐसा होता है। हमें ऐसा कोई फोटोस होते है, जो हमें किसी को दिखाना नहीं चाहते। इसीलिए हम उसे डिलीट कर देते हैं। अगर हो सकता है की, आपके किसी दोस्त को यह वाला ट्रिक पता है। तो वह आपके फोटो को रिकवर कर सकता है। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके। आप उसे यहां से भी डिलीट कर सकते हैं।
Step 3 : स्टार्ट बेसिक फोटो सर्च ( Start basic photo scan ) ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 4 : फोटोस की स्कैनिंग चालू हो जाएगी। नीचे आपको 0 फाइल्स फाउंड ( 0 Files Found ) दिखाई देगा। कुछ समय के लिए वेट कीजिए। जैसे-जैसे फाइल स्कैन होगी वैसे नीचे आपको दिखाई जाएगा। स्कैनिंग स्टार्ट होने के लिए आपको बहुत टाइम ( Maximum 15 – 20 minutes ) लग सकता है।
Step 5 : स्कैनिंग कंप्लीट होने के बाद ,आप फोटोस को सिलेक्ट ( Select ) कीजिए। जिन्हें आप रिकवर ( Recover ) करना चाहते हो।
Step 6 : फोटोस को सिलेक्ट करने के बाद, ऊपर 3 डॉट्स ( 3 dots ) वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिए। सेव फाइल लोकल ( Save File Locally )ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
अपने सिलेक्ट किए हुए सभी फोटो आपके गैलरी में रिकवर हो गए हैं।
अगर आपको यह ब्लॉग पसंद आया और आपको लगता है कि हम आपको उसेफुल इनफार्मेशन दे रहे हैं। तो कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। ताकि हमें और ब्लॉग बनाने की प्रेरणा मिले। अगर आपको कोई प्रॉब्लम आती है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट भी कर सकते हैं। ताकि हम आपकी प्रॉब्लम का सलूशन ढूंढ कर आप तक पहुंचा सके।
Note
दोस्तों, शायद ऐसा भी हो सकता है कि आप के कुछ फोटोस रिकवर ना हो जैसे स्क्रीनशॉट्स ( Screenshots )। पर आप इस ट्रिक का इस्तेमाल करके देख सकते हैं। आप अपने कई सारे परमानेंटली डिलीट ( permanently deleted ) फोटोज को रिकवर कर सकते हैं।
सुजाये हुए कुछ अतिरिक्त टॉपिक
1.Why WhatsApp account is Banned ?
Link 1 ( Click Here )
Link 2 ( CLICK HERE )
2.FIX This account is not allowed to use WhatsApp ( Click here )
3.WhatsApp पर घड़ी का निशान क्यू आता है ? ( Click here )
4.इंस्टाग्राम अकाउंट रिकवर कैसे करें ? How To Recover Instagram Account ? ( Click here )