हेलो दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं। इंस्टाग्राम पर आए हुए मैसेज को बिना उस व्यक्ति को पता चले कैसे देखें। बढ़ई सिंपल सा प्रोसेस है। पूरे ब्लॉग को ध्यान से देखिए। बिना किसी स्टेप को मिस किए।
क्या हम किसी का भी मैसेज बिना उसको पता चले देख सकते हैं ? How to See messages on Instagram Without seen ?
दोस्तों, जब भी हम इंस्टाग्राम पर आए हुए किसी के भी मैसेज को देखते हैं। तो उसे सीन जस्ट नाउ ऐसे दिखाई देता है। लेकिन हम बिना उससे पता चले भी अपने आए हुए इंस्टाग्राम के मैसेज को देख सकते हैं। यह कैसे हो सकता है ? जाने के लिए पूरे ब्लॉग को ध्यान से देखें।
Step 1 : अपने मोबाइल पर इंस्टाग्राम ( Instagram ) एप्लीकेशन को ओपन कीजिए। आप जिस किसी व्यक्ति का मैसेज देखना चाहते हैं। उसके अकाउंट के लिए सर्च ( Search ) कीजिए।
Step 2 : उसके प्रोफाइल ( Profile )पर आने के बाद, ऊपर राइट कॉर्नर पर दिए गए थ्री डॉट्स ( 3 dots ) पर क्लिक कीजिए और Restrict ऑप्शन पर क्लिक कीजिए। उस अकाउंट को Restrict कीजिए।
Step 3 : Restrict करने के बाद, आपने चैट पर आइए। आपको Restrict किये हुए अकाउंट के चैट रिक्वेस्ट ( Request ) में दिखाई देगी।
Step 4 : उस चैट में जाकर आप आए हुए मैसेज को देख सकते है। मैसेज देखने के बाद आप उस अकाउंट को Unrestrict कर सकते हैं। Unrestrict करने के बाद आप अगर उसे मैसेज भी करेंगे तो भी आपको जो मैसेज आया था वह मैसेज सीन ( Seen ) नहीं दिखाई देगा।
अगर आपको यह ब्लॉग पसंद आया और आपको लगता है कि हम आपको उसेफुल इनफार्मेशन दे रहे हैं। तो कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। ताकि हमें और ब्लॉग बनाने की प्रेरणा मिले। अगर आपको कोई प्रॉब्लम आती है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट भी कर सकते हैं। ताकि हम आपकी प्रॉब्लम का सलूशन ढूंढ कर आप तक पहुंचा सके।
सुजाये हुए कुछ अतिरिक्त टॉपिक
1.Why WhatsApp account is Banned ?
Link 1 ( Click Here )
Link 2 ( CLICK HERE )
2.FIX This account is not allowed to use WhatsApp ( Click here )
3.WhatsApp पर घड़ी का निशान क्यू आता है ? ( Click here )
4.एक नंबर से दो मोबाइल में व्हाट्सएप कैसे चलाये ? ( Click here )