WhatsApp Data Recovery Without Backup || Recover WhatsApp Messages in 2 Minutes
हेलो दोस्तों, जैसे आपने आज का टाइटल देखा है। व्हाट्सएप के डाटा को कैसे रिकवर करें ? बड़ा इंट्रेस्टिंग आज का ब्लॉग होने वाला है। व्हाट्सएप डाटा रिकवर करने के लिए पुरे ब्लॉग को एन्ड तक देखिये कुछ भी मिस न करे। सभी स्टेप्स इम्पोर्टेन्ट है।
क्या हम व्हाट्सएप के डाटा को रिकवर कर सकते हैं ? can we recover WhatsApp data ?
Suppose, आपने आपका व्हाट्सएप डाटा डिलीट कर दिया और आपने बैकअप भी नहीं लिया। तो अब क्या करें ? कैसे बैकअप लाए ? तो मैं आपको बता दूं कि आप अपने व्हाट्सएप चैट के बैकअप को ले सकते हैं। आप व्हाट्सएप के डाटा को रिस्टोर कर सकते हो। व्हाट्सएप के मैसेज को रिस्टोर कर सकते हो, व्हाट्सएप के इमेजेस/वीडियोस को भी रिस्टोर कर सकते हो। बड़े ही आसान स्टेप्स के साथ। बस आपके मोबाइल पर व्हाट्सएप का डेटाबेस का फोल्डर रहना चाहिए।
Step 1 : अपने मोबाइल पर माय फाइल/फाइल मैनेजर ( My Files/File Manager ) एप्लीकेशन को ओपन करें। इंटरनल स्टोरेज ( Internal Storage ) पर आइए। एंड्रॉयड ( Android )फोल्डर पर क्लिक कीजिए।
Step 2 : मीडिया ( Media ) फोल्डर पर क्लिक कीजिए। com.whatsapp फोल्डर पर क्लिक कीजिए। Database फोल्डर पर क्लिक कीजिये।
अब आपके सामने कुछ फाइल्स दिखाइए देखी। यह आपके चैट का बैकअप है। जो हर रोज रात को बैकअप होता है।
Step 3 : सभी फाइल्स का डेट (check the Date ) चेक कीजिए और रिसेंटली ( Recently Backup File ) बैकअप हुए वे फाइल पर लोंग प्रेस ( Long Press ) कीजिए। 3 डॉट्स ( 3 Dots / More ) ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
Step 4 : रिनेम ( Rename ) पर क्लिक कीजिए। फाइल में जो भी एक्स्ट्रा दिखाई दे रहा है उसे निकाल दिजिए । फाइल का नाम msg.db.crypt14 कीजिये। रीनेम ( Rename ) ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
Step 5 : पीछे आइए ( Come Back ) और डेटाबेस ( Database ) के फोल्डर को कॉपी ( Copy ) कीजिए और इंटरनल स्टोरेज ( Internal storage ) में पेस्ट ( Paste ) कीजिए।
Step 6 : अपने मोबाइल पर सेटिंग ( Setting ) एप्लीकेशन को ओपन कीजिए। एप्स ( Apps ) ऑप्शन पर क्लिक कीजिए। अब आपके सामने आपके मोबाइल में इंस्टॉल सभी ऐप दिखाई देगी।
Step 7 : व्हाट्सएप ( WhatsApp ) पर क्लिक कीजिए। स्टोरेज ( Storage ) ऑप्शन पर कीजिए। क्लियर डाटा ( Clear Data ) ऑप्शन पर क्लिक कीजिये।
Step 8 : माय फाइल/फाइल मैनेजर ( My Files/File Manager ) एप्लीकेशन को ओपन कीजिए। com.whatsapp के लिए सर्च कीजिए। अपने सामने आए हुए com.whatsapp फोल्डर पर क्लिक कीजिए। एक नया फोल्डर व्हाट्सएप ( Whatsapp ) के नाम से बनाइए/क्रिएट कीजिए ( create a new folder with name whatsapp ) ।
Step 9 : कॉपी किये हुए डेटाबेस ( database ) फोल्डर को फिरसे कॉपी ( Copy ) करके इस व्हाट्सप्प के अंदर पेस्ट ( Paste ) कीजिये। मीडिया ( Media ) के नामसे भी एक फोल्डर क्रिएट कीजिये।
Step 10 : व्हाट्सएप ( Whatsapp ) एप्लीकेशन को ओपन कीजिए। एग्री एंड कंटिन्यू ( Agree & continue ) ऑप्शन पर क्लिक कीजिए। अपना मोबाइल नंबर ( Enter Mobile Number ) इंटर कीजिए। ओटीपी ( OTP ) को डालकर मोबाइल नंबर वेरीफाई ( Verify ) कीजिए।
Step 11 : अब आपके फाइल्स को रिस्टोर करने के लिए, आपको कंटिन्यू ( Continue ) ऑप्शन पर क्लिक करना है। आपको अपने बैकअप मिल जाएगी।
Step 12 : बैकअप करने के लिए नीचे रिस्टोर ( Restore ) ऑप्शन पर क्लिक कीजिए। नेक्स्ट ( Next ) ऑप्शन पर क्लिक कीजिए। अब आपके सारे चैट/इमेजेस/वीडियोस ( Chats/images/videos ) बैकअप हो जाएगी।
अगर आपको यह ब्लॉग पसंद आया और आपको लगता है कि हम आपको उसेफुल इनफार्मेशन दे रहे हैं। तो कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। ताकि हमें और ब्लॉग बनाने की प्रेरणा मिले। अगर आपको कोई प्रॉब्लम आती है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट भी कर सकते हैं। ताकि हम आपकी प्रॉब्लम का सलूशन ढूंढ कर आप तक पहुंचा सके।
सुजाये हुए कुछ अतिरिक्त टॉपिक
1.Why WhatsApp account is Banned ?
Link 1 ( Click Here )
Link 2 ( CLICK HERE )
2.FIX This account is not allowed to use WhatsApp ( Click here )
3.WhatsApp पर घड़ी का निशान क्यू आता है ? ( Click here )
4.एक नंबर से दो मोबाइल में व्हाट्सएप कैसे चलाये ? ( Click here )