हम व्हाट्सएप पर हमारे पर्सनल डिटेल्स, डेबिट कार्ड डिटेल्स, बैंक डिटेल्स, ओटीपी शेयर करते हैं। अगर यह डिटेल्स किसी के हाथ लग जाये तो हमें प्रोब्लेम्स हो सकते है। हमारा व्हाट्सप्प अगर किसी ने हैक कर लिया तो हमारा बोहोत सारा डाटा दूसरोंके हाथ लग सकता है। तो ऐसी प्रोब्लेम्स को कैसे दूर करे यह में आपको इस ब्लॉग में बताने वाला हूँ।
व्हाट्सएप हैक है या नहीं कैसे पता करें ? (How to know WhatsApp is hacked or not ?)
STEP 1. व्हाट्सप्प पर जाकर आपको ऊपर दिए हुए ३ बिंदु(3 Dots) के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
STEP 2. उसके बाद आपको लिंक्ड डिवाइस(Linked Device) के ऑप्शन पर जाना है।
STEP 3. अगर हमारा व्हाट्सप्प किसी अलग डिवाइस में चालू है तो वहा पर आपको किस डिवाइस में चालू है वह पता चल जायेगा। आप उसपर टैप(Tap) करके लॉग-आउट(Logout) कर सकते है ।
व्हाट्सप्प हैक ना होने के लिए क्या करे ? (What to do to not get hacked on WhatsApp?)
STEP 1. व्हाट्सप्प पर जाकर आपको ऊपर दिए हुए ३ बिंदु(3 Dots) के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
STEP 2. उसके बाद आप सेटिंग(Setting) ऑप्शन पर जाईये।
STEP 3. अकाउंट(Account) के ऑप्शन पर क्लिक कीजिये।
STEP 4. उसके बाद आपको टू स्टेप वेरिफिकेशन(Two Step Verification) के ऑप्शन पर जाना है।
STEP 5. उस ऑप्शन में आपको टर्न ऑन(Turn On) पे क्लिक करना है।
STEP 6. आपको अभी वेरिफिकेशन कोड(Verification Code) और ईमेल आयडी(Email ID) डालनी है। वेरिफिकेशन कोड में आपको ऐसे ६ नंबर डालने है जो आप याद रख सकेंगे। बाद मे सेव(Save) और नेक्स्ट(Next) बटन पे क्लिक करे।
टू स्टेप वेरिफिकेशन की वजह से जब भी कोई आपके व्हाट्सप्प को उसकी डिवाइस में ओपन करना चाहे तो उसे आपके ६ नंबर के वेरिफिकेशन कोड की जरुरत पडेगी। मतलब आपके परमिशन के बिना कोई भी आपका व्हाट्सप्प नहीं चला सकेगा।
अगर आपको यह ब्लॉग पसंद आया और आपको लगता है कि हम आपको उपयोगी जानकारी दे रहे हैं तो कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें । अगर आपको कोई समस्या आती है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट भी कर सकते हैं ताकि हम आपकी समस्या का समाधान दे सके।*
SUGGESTED TOPIC :-
इंस्टाग्राम अकाउंट रिकवर कैसे करें ?